बिलासपुर – सुभाष चंदेल
बिलासपुर जनपद के भराड़ी पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव कोट से पकड़े गए चिट्टा तस्कर अशोक कुमार के पास से विदेशी पिस्टल बरामद हुई है।
पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि उसने यह पिस्टल करीब छह महीने पहले मंडी जिले के भांबला क्षेत्र के एक व्यक्ति से खरीदी थी। आरोपी ने उस व्यक्ति का नाम और पता पुलिस को बता दिया है, जिसकी तलाश जारी है।
आरोपी अशोक कुमार ने कबूल किया कि वह चिट्टे का कारोबार करता था और इलाके में दहशत फैलाने के लिए इस पिस्टल का इस्तेमाल करता था।
उसने पुलिस को बताया कि वह कोट गांव के झंडा बाग, गलाही और हसनैल खड्ड जैसे इलाकों में फायरिंग कर चुका है ताकि लोग उससे डरें और उसके खिलाफ आवाज़ उठाने की हिम्मत न करें।
भराड़ी पुलिस ने इस मामले में कुछ संदिग्ध लोगों को सोमवार को थाना में बुलाकर पूछताछ की। पुलिस का मानना है कि इस मामले में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
आरोपी ने यह भी खुलासा किया है कि उसके पास एक और पिस्टल है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। इसके अलावा, आरोपी महंगे सोने के गहने पहनकर लोगों में रौब जमाता था और पैसे बांटकर अपनी दरियादिली दिखाने का प्रयास करता था ताकि लोग उसके प्रभाव में रहें।
एसपी बिलासपुर संदीप धवल के बोल
एसपी बिलासपुर संदीप धवल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले भी चिट्टे के दो मामले दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस हर पहलू की गहनता से जांच कर रही है और इस मामले में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
पुलिस का कहना है कि आरोपी से मिली जानकारी के आधार पर उसके साथियों और अन्य संदिग्ध लोगों की तलाश भी की जा रही है।