चाेराें ने भगवान के घर में डाला डाका, लाखों की नकदी और आभूषण लेकर हुए फरार

--Advertisement--

चाेराें ने भगवान के घर में डाला डाका, लाखों की नकदी और आभूषण लेकर हुए फरार

मंडी – अजय सूर्या

चोरों के हौंसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब उन्हें भगवान का भी डर नहीं है। पवित्र स्थलों में भी ये शातिर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ऐसी ही एक घटना मंडी जिला की बल्ह घाटी के ग्राम देवता सत श्री देव बालाकामेश्वर के मंदिर में घटित हुई है। चोरों ने मंदिर से लाखों की नकदी और आभूषणाें पर हाथ साफ कर दिया है।

सत श्री देव बाला कामेश्वर प्रबंधक समिति के अध्यक्ष धर्म सिंह ठाकुर ने बताया कि मंदिर कमेटी के मुख्य सलाहकार हेम सिंह वालिया जब सुबह मंदिर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि मंदिर के चारों दरवाजों के ताले टूटे हुए थे। उन्होंने इसकी सूचना मंदिर कमेटी के अध्यक्ष व महासचिव को दी।

महासचिव गोविंद ठाकुर ने बताया कि चोर इतने शातिर थे कि उन्होंने सबसे पहले सीसीटीवी कैमरे के रिकॉर्डिंग सिस्टम की केबल काटी और उसके बाद वारदात को अंजाम दिया। बता दें कि 2 वर्ष पहले भी मंदिर में चोरी हुई थी उसके बाद मंदिर कमेटी ने यहां 12 कैमरे लगाए थे।

मंदिर कमेटी ने 2 जगह कैमरों का सैटअप लगाया था, उनके डीवीआर चोर साथ ले गए हैं। मंदिर कमेटी के महासचिव गोविंद ठाकुर ने बताया कि देवता का रथ गांव में गया हुआ था। मंदिर में रखे दानपात्रों से अनुमान के अनुसार लगभग 70-80 हजार रुपए की नकदी और चांदी के छत्र चोरी हुए हैं।

एसएचओ संजय के बोल

उधर, एसएचओ संजय ने बताया कि प्राथमिक जांच में पुलिस ने मंदिर को जाने वाले रास्ते में लगे कुछ घरों के सीसीटीवी कैमरे खंगाले हैं, जिसमें की देर रात्रि 2 लोग रास्ते से गुजर रहे हैं और कुछ समय से मंदिर वाले रास्ते में देर रात्रि को एक कार भी आती-जाती रहती थी। उन्हाेंने कहा कि पुसिल जल्द चाेराें का पता लगाकर उन्हें सलाखाें के पीछे धकेलेगी।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में विधायक को अपनी नेम प्लेट लगाने की लगी होड़ 

पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता सरवीन चौधरी ने कालियाड़ा...

हिमाचल: सेना में शामिल हुए 400 अग्निवीर, देश की सेवा करने की खाई सौगंध; यहां मिला कठोर सैन्य प्रशिक्षण

हिमखबर डेस्क  14 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर सुबाथू में प्रशिक्षण के...

HAS की मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी, पर्सनैलिटी टैस्ट के लिए इन 71 अभ्यर्थियाें ने किया क्वालीफाई

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा संयुक्त (एचएएस)...

असिस्टैंट प्रोफैसर के पर्सनैलिटी टैस्ट के परिणाम घोषित

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्वास्थ्य शिक्षा...