चम्बा, भूषण गुरुंग
चम्बा आज पुलिस थाना सदर चम्बा के पुलिस दल ने हमलगला मसरूँड मे गश्त के दौरान गाड़ी नंबर एचपी 73-7286 मे सवार सुरेन्द्र सिंह पुत्र ठाकुर सिंह गाँव हमलगला डाकघर पुखरी तहसील व जिला चम्बा उम्र 52 वर्ष के कब्जे से कुल 95000 लीटर देशी शराब बरामद की गई।
जिस पर उपरोक्त सुरेन्द्र सिंह के खिलाफ पुलिस थाना सदर चम्बा मे हिमाचल प्रदेश अबकारी अधिनियम की धारा 39(1)ए के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है ।