चम्बा – भूषण गुरुंग
चम्बा जिले में भालुओं का आतंक बढ़ने लगा है। शुक्रवार को भालुओं के हमलों की दो घटनाओं में एक महिला की मौत हो गई है जबकि एक बुजुर्ग घायल हुआ है। घायल का मैडीकल कालेज एवं अस्पताल चम्बा में उपचार चल रहा है।
उपमंडल भरमौर की खनी पंचायत में सत्या देवी (57) पत्नी मेघ सिंह रोजाना की तरह अपने मवेशियों को चराने के लिए दुग बनाड़ क्षेत्र की ओर गई थी। उनके साथ गांव की 2 अन्य महिलाएं भी थीं।
इस दौरान अपनी मिल्कियत भूमि में मवेशियों को चराते समय अचानक भालू ने सत्या देवी पर हमला कर दिया और महिला के सिर व चेहरे को बुरी तरह नोचते हुए अपने पंजों से करीब 50 मीटर तक घसीटा, जिससे उनके पूरे शरीर पर गहरे घाव हो गए।
महिला के चिल्लाने पर साथ गई महिलाएं उसे बचाने के लिए दौड़ी, लेकिन तब तक सत्या की मौत हो चुकी थी। अन्य महिलाओं ने घटना की सूचना तुरंत उपप्रधान सुनील कुमार को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर भरमौर नागरिक अस्पताल भेजा, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
वहीं दूसरे मामले में भगतो (70) निवासी गांव थल्ला डाकघर रजेरा जिला चम्बा शुक्रवार दोपहर बाद करीब तीन बजे अपनी बकरियों को चराने गया था। इस दौरान एक मादा भालु व उसके तीन बच्चों ने बकरियों के झुंड पर हमला कर दिया।
भगतो बकरियों को बचाने के लिए दौड़े तो भालू ने उनपर हमला कर लहुलूहान कर दिया है।

