चंबा 14 जुलाई, भूषण गुरूंग
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के तत्वावधान में कोविड- उपयुक्त व्यवहार को सुनिश्चित बनाने के लिए जिले के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल डलहौजी, खजियार तथा चंबा शहर में लोगों को जागरूक करने के लिए प्रचार अभियान बुधवार से शुरू किया गया है।
उपायुक्त डीसी राणा ने बताया कि पर्यटक स्थल डलहौजी व खजियार में बढ़ती पर्यटकों को भीड़ तथा शहर चंबा में लोगों की आवाजाही बढ़ रही है । चंबा चौगान में भी बच्चे व बुजुर्ग बेवजह घरों से निकल रहे हैं जो की कोविड- उपयुक्त व्यवहार के नियमों की अनु पालना सुनिश्चित नहीं बना रहे हैं ।
उपायुक्त ने जिला में कोरोना संक्रमण की मौजूदा स्थिति को को मद्देनजर रखते हुए लोगों से अपील की है कि आवश्यक कार्यों के चलते ही घरों से बाहर निकले। बेवजह बाजार में ना घूमें ।
जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है विशेषकर बच्चों में संक्रमण फैल रहा है जो कि एक चिंता का विषय है और कॉविड की संभावित तीसरी लहर से भी बचने के लिए सावधानीपूर्वक लोगों को सामाजिक दूरी की अनुपालना, मास्क पहनना वह बार-बार हाथों को सैनिटाइजर या साबुन से हाथ धोना सुनिश्चित बनाएं |
इस दौरान सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से संबद्ध लोक नाट्य दल के कलाकार शहर चंबा में भी लोगों को कोविड उपयुक्त व्यवहार सुनिश्चित बनाने के लिए स्थानीय बोली ने भी लोगों को जागरूक कर रहे हैं ।
इसी कड़ी के तहत जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल खजियार और डलहौजी में भी लोगों को जागरूक किया जाएगा ।