चम्बा – भूषण गुरुंग
बकलोह के कुमलाडी में 5/4 और 1/4 जीआर के जवानों और अधिकारीयो को कल रात को यहां के दो यूनिटों फर्स्ट फोर और फाइव फोर जीआर के भूतपूर्व सैनिकों द्वारा गेट टू गैदर पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें यहां के भूतपूर्व सैनिकों के द्वारा यूनिटों के सूबेदार मेजर और उनके धर्मपत्नियों को साल और समृद्धि चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
उसके बाद कार्यक्रम का आगाज सास्कृतिक कार्यक्रम से किया गया। यहां के स्थानीय लोगों और दोनों यूनिट के सभी जवानों और सभी अधिकारियों के द्वारा अपने-अपने मधुर आवाज में नेपाली व हिंदी सॉन्ग गाये गए और अपने संस्कृति को दर्शाते हुए अंत में दोनों यूनिट के जवानों और भूत पूर्व सैनिकों के धर्मपत्नी और सैनिकों द्वारा नेपाली नृत्य भी पेश किया गया।
वही बकलोह गोरखा सभा के सभापति विजय गुरुंग, चतुर्थ राइफल के सभी पदा अधिकारियों और जवानों के लिए गोरखा सभा में जल पान का आयोजन किया गया था। गोरखा सभा के सभापति विजय गुरुंग ने सभी आने वाले मेहमानों का शुक्रियाअदा करते हैं कि जब 19 अप्रैल को चतुर गोरखा राइफल के जवान यहां गुरु गोरखनाथ और मां काली की पूजा करने आते हैं तो हम सब बकलोह वासियों को बहुत खुशी मेहसूस होती है।