चंबा में होगी उपायुक्त कार्यालय कर्मचारियों की राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता,

--Advertisement--

प्रतियोगिता में शामिल होंगी राज्य के सभी जिलों की टीमें,

चम्बा – भूषण गुरुंग

उपायुक्त कार्यालय कर्मचारियों की राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन इस बार जिला चंबा में होने जा रहा है यह जानकारी उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने आयोजन से संबंधित तैयारियों के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी हिस्सा लिया जिन्हें आयोजन के दौरान विभिन्न दायित्व सौंपे गए हैं।

इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए उपायुक्त ने बताया कि 24 से 26 अक्टूबर 2024 तक होने वाली 11वीं अंतर जिला स्तरीय उपायुक्त कार्यालय कर्मचारी खेलकूद प्रतियोगिता में राज्य के सभी जिलों की टीमें भाग लेंगी। मुकेश रेपसवाल ने बताया कि इस  प्रतियोगिता में खेलकूद गतिविधियों के अलावा संस्कृत गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी।

बैठक में प्रतियोगिता के सफल आयोजन के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई तथा समस्त विभागीय अधिकारियों को संबंधित प्रबंध करने के लिए निर्देशित किया गया। बैठक में भाग लेते हुए हिमाचल प्रदेश उपायुक्त कार्यालय कर्मचारी संघ के राज्य कार्यकारी अध्यक्ष, प्रवीण कुमार मेहता द्वारा उपायुक्त  चंबा का बैठक की अध्यक्षता करने व सफल आयोजन हेतु प्रशासन की तरफ से पूर्ण सहयोग प्रदान करने पर धन्यवाद किया गया।

प्रवीण कुमार मेहता ने बताया कि  इस स्पोर्ट्स मीट में  12 जिलों के लगभग 400-500 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। उन्होंने अवगत करवाया कि इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में क्रिकेट, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, कबड्डी, टेबल-टेनिस व एथलेटिक्स तथा अन्य कई प्रकार की प्रतियोगिताओं के आयोजन किए जाएंगे।

प्रवीण मेहता ने बताया कि इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आगाज वर्ष 2002 में चंबा से ही हुआ था तथा अब 22 वर्षों के बाद एक बार पुनः चंबा जिला को इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता की मेजबानी करने का मौका मिला है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...