चंबा में नो मास्क नो सर्विस की व्यवस्था लागू, मेलों पर रोक

--Advertisement--

चंबा, भूषण गुरुंग

देश में पिछले कुछ दिन से बढ़ रहे कोरोना के मामलों के बाद चंबा में भी प्रशासन सतर्क हो गया है। प्रशासन ने नो मास्क नो सर्विस की व्यवस्था लागू कर दी है। सोमवार को एसडीएम शिवम प्रताप सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि देश के अन्य राज्यों में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में अब दोबारा से सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि चंबा में नो मास्क नो सर्विस की व्यवस्था लागू कर दी गई है।

उन्होंने कहा कि समारोहों के आयोजन के लिए अब फिर से अनुमति लेनी होगी। इसके लिए लोग 94181-92467 पर संपर्क कर सकते हैं। कार्यक्रमों के दौरान क्षमता से पचास प्रतिशत ही लोग उपस्थित हो सकेंगे। इसके अलावा शादी और अन्य कार्यक्रमों में खाना बनाने वालों के लिए कोविड की निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य रहेेगी। रसोइए आरटीपीसीआर के अलावा रैट में अपनी कोविड टेस्टिंग करवा सकते हैं।

23 मार्च से मेलों के आयोजन पर पूर्णत: रोक रहेगी जबकि 25 मार्च से अन्य समारोहों के लिए अनुमति अनिवार्य रहेगी। कहा कि व्यापार मंडल के पदाधिकारी बाजारों में फुट ऑपरेटिव सैनिटाइजर की व्यवस्था करें और मास्क पहनकर दुकान में आने वाले लोगों को ही प्रवेश दें। इसके अलावा सरकारी कार्यालयों में भी आने वालेे व्यक्ति को मास्क पहनना होगा। मास्क न पहने की सूरत में उन्हें कोई सेवा प्रदान नहीं की जाएगी। एसडीएम ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के चलते अभी से सतर्क रहना बेहद आवश्यक है।

होली को लेकर जल्द जारी होगी गाइडलाइन

आगामी होली के कार्यक्रम को लेकर भी गाइडलाइन जल्द जारी की जाएगी। कहा कि सरकार के निर्देशों के अनुसार ही होली कार्यक्रम का आयोजन किया सकेगा।

बाइक रैली के लिए नहीं परेशानी
चंबा में पर्यटन को विकसित करने के लिए प्रशासन की ओर से चलाई गई चलो चंबा मुहिम के तहत तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कहा कि बाइक रैली का आयोजन किया जा सकेगा। जबकि, सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लेकर जल्द स्थिति साफ की जाएगी।

राहत: चंबा में सिर्फ पांच एक्टिव केस

एसडीएम ने कहा कि वर्तमान में राहत की बात यह है कि चंबा में सिर्फ पांच ही सक्रिय मामले हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि इसी तरह नियमों की पालना करें, जिससे स्थिति सामान्य बनी रहे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

भाई-बहन के अटूट बंधन का पर्व, जानें भाई दूज का शुभ मुहूर्त

हिमखबर डेस्क कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि...

धारा-118 की बंदिशें आसान करेगी राज्य सरकार

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कैबिनेट की बैठक में...

हिमाचल में एक और पैराग्लाइडर क्रैश, रूसी महिला पायलट घायल

हिमखबर डेस्क चार दिनों के भीतर हिमाचल में पैराग्लाइडर क्रैश...

दुबई में आईटीवी ट्रेलर ड्राईवर की रिक्तियों हेतु साक्षात्कार 27 को

हिमखबर डेस्क  क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी अक्षय कुमार ने जानकारी दी...