पांचों वन अभ्यारण्य क्षेत्रों में वन्य प्राणियों की संख्या में जबरदस्त इजाफा, कुगति-तुंदाह में हिमालयन थार, आइबैक्स और मोनाल भी कैमरे में कैद
चम्बा – भूषण गुरुंग
जिला चंबा के पांचों वन अभ्यारण्य क्षेत्रों में वन्य प्राणियों की संख्या में जबरदस्त वृद्धि दर्ज हुई है। इसके प्रमाण वन्य प्राणी विभाग की ओर से हाल ही में किए सर्वेक्षण के दौरान मिले हैं। वन अभयारण्य क्षेत्रों में विभिन्न प्रजातियों के वन्य प्राणियों को विभागीय टीमों ने अपने कैमरे में कैद किया है। कुछेक स्थानों पर लगाए गए ट्रैप कैमरों के माध्यम से भी वन्य प्राणियों की तस्वीरें सामने आई हैं।
विभागीय रिपोट्र्स के मुताबिक वन अभयारण्य क्षेत्र कुगति और तुंदाह में कस्तूरी मृग, भूरा भालू, हिमालयन थार, हिमालयन आइबैक्स और मोनाल की उपस्थिति भारी संख्या में दर्ज की गई है। दिलचस्प बात यह है तुंदाह में बीते दो वर्षों से हिमालयन आइबैक्स की उपस्थिति रिकार्ड नहीं हुई थी।
साथ ही गमगुल सियाबेही वन अभयारण्य क्षेत्र में मोनाल व कोकलास के साथ-साथ दो पश्चिमी ट्रैगोपैन भी पाए गए हैं। सेचु तुआन में विभाग द्वारा लगाए गए ट्रैप कैमरों में बर्फीले तेंदुए सहित कस्तूरी मृग कैद हुए हैं। कालाटोप-खज्जियार वन अभयारण्य क्षेत्र में कोकलास और सामान्य तेंदुए सहित कस्तूरी मृग व सांभर की उपस्थिति भी दर्ज की गई है।
विदित रहे कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वन विभाग के वन्य प्राणी विंग द्धारा जिले के पांचों वन अभयारण्य क्षेत्रों में वन्य जीवों की संख्या के बारे में सही जानकारी हासिल करने के लिए सर्वेक्षण को अंजाम दिया गया है। मई के दूसरे सप्ताह में यह सर्वेक्षण समाप्त हुआ है।