चम्बा – भूषण गुरुंग
पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से भेड़पालक की मौत हो गई। हादसा बनीखेत स्थित पेट्रोल पंप के पास हुआ। मृतक की पहचान चुराह के देहग्रा निवासी प्रेम सिंह पुत्र सागर के रूप में हुई है।
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। डीएसपी हेमंत कुमार ठाकुर ने बताया कि शव कब्जे में लेकर पोसटमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।