अमृता चौधरी – चुवाड़ी
चुवाड़ी नैनीखड़ का सुलभ शौचालय जो की लोगों की सुविधा के लिए बनाया गया था लेकिन अफसोस की बात है कि इस सुलभ शौचालय का कोई भी इस्तेमाल नही हो रहा है| इसमे चारो तरफ गंदगी फैली हुई है| कार्पोरेशन की तरफ से किसी का भी सफाई की तरफ कोई भी ध्यान नही दिया जा रहा है|
इस सुलभ शौचालय में इतनी गंदगी है की कोरोना समय में और बीमारियों को न्यौता दिया जा रहा है| जिससे लोगों को परेशानियो का सामना करना पड़ता है| इस सुलभ शौचालय की हालत को सुधारा जाए और किसी विभाग को इसकी देखरेख के लिए रखा जाए|
ग्राम पंचायत नैनीखड के प्रधान कमलेश राणा ने कहा है की सुलभ शौचालय हमारे अधीन नही आता है|
ध्यान रहें
(1). अगर पंचयात प्रधान के अधीन नहीं आता तो किसके अधीन आता है? पंचयात प्रधान जवाब दे?
(2). प्रशासन आखिर क्यों चुप है? क्यों मेन मार्ग पर बने बाथरूम की सूद तक नहीं लेता?
(3). प्रशासन को जवाब देना होगा, पंचयात प्रधान को भी जवाब देना होगा, की असली गुनेगार कौन?