चम्बा- भूषण गुरुंग
चंबा-जोत मार्ग पर सोमावार शाम को जिला मुख्यालय की तरफ आ रही एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वाले की पहचान 24 वर्षीय अनिल कुमार पुत्र रांझा राम निवासी गांव जीन्ना डाकघर भराड़ी तहसील होली के तौर पर हुई है।
सोमवार शाम के समय अनिल कुमार कार में सवार होकर चंबा मुख्यालय की तरफ आ रहा था। इस दौरान जब कार गेट के समीप पहुंची तो अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। कार के खाई में गिरने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग तुरंत घटनास्थल की ओर दौड़े।
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया तथा अपने स्तर पर बचाव कार्य शुरू कर दिया। सूचना मिलने के कुछ समय बाद पुलिस की टीम भी दुर्घटनास्थल पर पहुंच गई। हालांकि दुर्घटना के समय ही अनिल कुमार की मौत हो चुकी थी।
पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को खाई से निकाला। इसके बाद उसे मुख्य सड़क तक पहुंचाने का कार्य शुरू हुआ। सड़क तक पहुंचाने के बाद शव को मेडिकल कालेज चंबा लाया गया, जहां पर पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को स्वजनों के सुपुर्द किया जाएगा।
मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी चंबा विनोद धीमान ने कहा कि चंबा-जोत मार्ग पर सोमवार शाम के समय एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिस कारण उसमें सवार युवक की मौत हुई है। जैसे ही पुलिस को दुर्घटना के बारे में पता चला तो टीम को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।