सोलन – रजनीश ठाकुर
चंडीगढ़-शिमला राष्ट्रीय उच्च मार्ग (NH-5) पर कुमारहट्टी के समीप बड़ोग बाईपास पर उस समय हादसा हो गया जब पाइपों से भरा एक ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ। ट्रक चालक पूरी तरह से सुरक्षित बताया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह ट्रक सोलन की ओर जा रहा था और जैसे ही उसने बड़ोग फ्लाईओवर को पार किया तो चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा। इसके चलते ट्रक अचानक पलट गया। हादसे के दौरान ट्रक में लोड पाइप इधर-उधर बिखर गए और कुछ पाइप तो सामने वाली लेन तक जा पहुंचे, जिससे राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बन गई।
वहीं हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और ट्रैफिक विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और क्रेन के माध्यम से ट्रक को हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जांच में बताया जा रहा है कि या तो ट्रक के ब्रेक फेल हो गए या फिर चालक को मोड़ की तीव्रता का सही अंदाजा नहीं था। फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों का पता लगाने में जुर्ट गई है।