चंडीगढ़: कंबल से नाक दबाया, देरी से ले गए अस्पताल, पंजाब यूनिवर्सिटी में कुल्लू के युवक की ड्रग ओवरडोज से मौत, 2 हिमाचली दोस्त गिरफ्तार

--Advertisement--

हिमखबर – व्यूरो रिपोर्ट

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू के बंजार के युवक की चंडीगढ़ में ड्रग ओवरडोस से मौत हो गई। विकास नाम का युवक चंडीगढ़ में पंजाब यूनिवर्सिटी के बॉयज हॉस्टल में अपने दोस्तों के पास आया था। अब पुलिस ने उसके दो दोस्तों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी शिमला और दूसरा कुल्लू का रहने वाला है।

चंडीगढ़ पुलिस ने इस मामले में हिमाचल के आर्यन और परीक्षित को गिरफ्तार किया है। दोनों को गुरुवार कोर्ट में पेश किया गया। चंडीगढ़ पुलिस के सूत्रों की मानें तो  विकास की मौत नशे की ओवरडोज और दम घुटने से बताई जा रही है।वहीं, आरोपी आर्यन के मोबाइल से कुछ वीडियो भी पुलिस ने रिकवर की है, जिनके आधार पर दोनों को गिरफ्तार किया है।

डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ़ पुलिस गुरमुख सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि इन दोनों आरोपियों ने पुलिस को ना तो सूचना दी और ना ही कई घंटें तक बेसुध विकास को अस्पताल भी भर्ती करवाया। पीयू के हॉस्टल में रहने वाले दोस्त के मोबाइल से कई वीडियो मिले हैं, जिनमें से एक में आर्यन कंबल से विकास की नाक दबा रहा है। पुलिस ने युवक के साथ नशा करने वाले आर्यन और परीक्षित कौशल के खिलाफ गैर-इरादन हत्या का केस दर्ज किया है।

गौरतलब है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि पीयू के बॉयज हॉस्टल नंबर-7 के कमरा नंबर-93 में कुल्लू के बंजार का विकास अपने दोस्त आर्यन से मिलने आया था। परीक्षित ऑउटसाइडर है और आर्यन पंजाब यूनिवर्सिटी से होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर रहा है।

विकास अपने दोस्त के कमरे पर ही रुक गया। इसके बाद इन्होंने पहले शराब पी और इसके बाद नशा भी किया। दोनों आरोपी युवकों की पहचान कुल्लू के बंजार निवासी आर्यन प्रभात और शिमला के मधवानी निवासी परीक्षित कौशल के रूप में हुई है।

जांच में पता चला है कि मंगलवार सुबह पौने दस बजे जब विकास नहीं उठा तो आर्यन और परीक्षित उसे सेक्टर-16 के अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अब मोबाइल से वीडियो मिलने पर युवकों पर केस दर्ज किया है।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

आपदा प्रबंधन: कांगड़ा जिला के प्रयासों को मिली सराहना, राज्य में मिला पहला स्थान

9500 स्वयंसेवियों को किया प्रशिक्षित, राज्य में मिला पहला...

विवादों में घिरे बाबा बालक नाथ मंदिर न्यास का पुर्नगठन, ये बनाए गए ट्रस्टी और स्पेशल इन्वाइटी

हिमखबर डेस्क बीते कुछ माह से अव्यवस्थाओं को लेकर प्रदेश...

जनता पर मार! आईजीएमसी शिमला में निशुल्क होने वाले टेस्टों पर न्यूनतम शुल्क लगाने की तैयारी

शिमला - नितिश पठानियां इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) में...

प्रतिभा के दिल्ली से लौटते ही नई कार्यकारिणी के गठन पर कदमताल, नेताओं से किया विचार-विमर्श

शिमला - नितिश पठानियां प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने...