लंज, निजी संवाददाता
आज बीएमओ तियारा संजीव भारद्वाज ने अपनी टीम के साथ सीएचसी लंज का दौरा किया व वन विभाग लपियाणा के रेंज आधिकारी अरविंद कुमार व राजस्व विभाग के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
वहीं वीएमओ तियारा लंज सीएचसी की जमीन का जायजा लिया व मौके पर मौजूद चंगर संघर्ष समिति के प्रधान जनम सिंह गुलेरिया के नेतृत्व में 50 से ज्यादा लोगों का शिष्टमंडल मौके पर मौजूद अधिकारियों से मिला। लोगों ने अधिकारियाें से कहा कि पिछले आठ सालों से लंज सीएचसी की जमीन नाम न होने के नाम पर लोगों को गुमराह किया जा रहा है।
जनम सिंह गुलेरिया ने कहा कि सरकार चाहे तो उस काम को 10 दिन में कर सकती है, लेकिन पूर्व सरकार की घोषणा को नजर अंदाज किया जा रहा है जोकि गलत वात है।चंगर की दो दर्जन पंचायतों के हजारों लोगों को वेहतर स्वास्थ्य के लिए नहीं मिल रही कोई भी सुविधा आ़ठ सालों से हम लंज सीएचसी के लिए लड रहे है ताकि चंगर की दो दर्जन पंचायतों के हजारों लोगों को वेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके उन्होने कहा कि उपरी क्षेत्र जो पहले से ही सभी सुविधाओं से सम्पन्न हैं.
वहाँ पर एक महीने में सीएचसी की घोषणा होती है व एक महीने में ही अस्पताल को पूरा स्टाफ मुहैया करवा दिया जाता है जिससे साफ जाहिर होता है कि जहां पर दलवल है वहीं के काम सरकार कर रही व चंगर के लोगों को गुमराह किया जा रहा है। जनम सिंह गुलेरिया ने साफ तौर पर कहा कि चंगर संधर्ष समिति 16 अप्रैल को एक दिन का धरना सीएचसी लंज में देगी व सरकार कोई सुनवाई नहीं करती है तो 15 दिन वाद यहां की जनता पूर्ण रूप से धरने पर वै़ठ जाऐंगे।
लोगों ने स्वास्थ्य विभाग की वाजार में स्थित जमीन पर विभागीय रिहाइश वनाने की वात रखी ,जिसपर वीएमओ ने एसडीएम कांगड़ा को उस जमीन पर विभाग का कव्जा करवाने की वात रखी व चारदिवारी लगाने की वात कही।
चंगर क्षेत्र की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से मिले
वहीं आज चंगर संघर्ष समिति के प्रधान के मार्गदर्शन में पंचायत प्रधानों व वीडीसी मेंवर सहित दस लोगों का शिष्टमंडल मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश से मिलने के लिए धर्म़शाला पंहुचा व इलाके की समस्याओं को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा गया।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर लंज खास पंचायत प्रधान आशा देवी,अपर लंज प्रधान रेखा देवी,डडोली पंचायत प्रधान राज कुमार, वीडीसी सदस्य प्रीतम सिंह,उप प्रधान लंज खास हंसराज, उप प्रधान डडोली शिवचरण,व्यापार मंडल प्रधान नसीव राणा,पूर्व प्रधान लंज खास रमेश, दशहरा व रामलीला कमेटी प्रधान विनोद चौधरी,पूर्व सैनिक लीग लंज के प्रधान केप्टन कपूर सिंह ,कुलवीर चौधरी,सुखदेव मेहरा हरिश मेहरा,सभी वार्ड मेंवर ब बहुत से लोग उपस्थित रहे