चंगर की 6 पंचायतों के प्रतिनिधियों सहित हारचकियाँ पंचायत में लोगों का मिला समर्थन
शाहपुर – नितिश पठानियां
बेसहारा गोवंश से आज हर कोई परेशान है।किसानों ने फसलों को बीजना तक बंद कर दिया है। कुछ लोग रातों को जाग कर फसलों की रखवाली कर रहे है। आज तक कई सरकारें आई और चली गई पर किसी ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया।
लेकिन आज शाहपुर विधानसभा के चंगर क्षेत्र की करीब 6 पंचायतों के प्रतिनिधियों ने बेसहारा पशुओं से आ रही दिक्कतों को लेकर हारचकियाँ में बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें पंचायत हारचकियाँ के प्रधान तिलक राज, पंचायत ठेहड़ के प्रधान मंजीत सिंह, पंचायत परगोड़ के प्रधान हेमराज, पंचायत मनेई प्रधान निशा देवी, पूर्व जिला परिषद संजय कुमार सहित क्षेत्र के कई लोग मौजूद रहे।
उंन्होने बेसहारा पशुओं को लेकर गौशाला बनाने व पशुओं के रखरखाब से सम्बंधित विषयों पर चर्चा की गई। पंचायत प्रधान तिलक राज ने बताया कि आज ग्राम सभा का आयोजन किया गया था। जिसमें अन्य ग्राम पंचायतों के प्रधानों सहित कई गणमान्य लोगों ने भाग लिया।
उंन्होने बताया कि बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि लोगों के सहयोग से ठेहड़ में एक गौशाला का निर्माण करवाया जाए। जिसके लिए अनुदान हेतु आज हारचकियाँ पंचायत में शुरुआत कर दी है।
सहयोग के तौर पर तिलक राज प्रधान ने 5100,रक्षपाल शास्त्री ने 5100,तरसेम सिंह 3100, जोगिंद्र सिंह, सुनीता देवी ,विपिन कुमार ने 1100 रुपये,हरनाम सिंह, भजन सिंह, ओंकार सिंह, रशपाल सिंह, सुनीता देवी, बलवीर सिंह ने 500 -500 रुपये व रणजीत सिंह ने 200 रुपये की सहयोग राशि जमा करवा दी है।
उंन्होने समस्त दानी सज्जनों का आभार जताया है। साथ ही समस्त लोगों से अपील की है कि इस नेक कार्य मे सभी लोग अपना कुछ न कुछ सहयोग जरूर दें।