बवासीर का इलाज लेजर द्वारा करने वाला चंगर क्षेत्र का होगा पहला होसपिटल, अब लोंगो को घर द्वार मिलेंगी स्वास्थ्य सुविधा, आधुनिक मशीनों से होगा इलाज, आपरेशन टैस्ट एक्सरे लैब और मरीज को दाखिल करने की रहेगी 24 घंटे सुविधा
बिलासपुर – सुभाष चंदेल
जिला बिलासपुर की सीमा से सटे कस्बा मसेवाल में शिविलिक मलटी स्पेशलिस्टी होसपिटल का शुभारंभ हो गया।
बताते चलें की आधुनिक मशीनों से लैस यह होसपिटल चंगर क्षेत्र का और आसपास के क्षेत्र का पहला होसपिटल होगा जहां पर बवासीर का आपरेशन लेजर और हाईटेक टेकनीक की मशीनों द्वारा किया जायेगा और इस सर्जरी को लगभग 10 मिनट का समय लगेगा। एक दो दिन में मरीज अपने नियमित तोर पर अपने कामकाज पर लोट सकता है।
डॉक्टर लखवीर ने बताया कि इसके अलावा विभिन्न प्रकार की बीमारियों का इलाज जैसे कि पिते का आपरेशन, गुर्दे की पथरी का आपरेशन, हरनियां का आपरेशन, अपेंडिक्स का आपरेशन, हडियां दे आपरेशन, आधुनिक मशीनों द्वारा किये जायेंगे।
इसके अलावा डाक्टर लखवीर ने बताया कि समय पर स्वास्थ्य जागरूकता कैंप भी आयोजन किया जायेगा और 24 घंटे स्वास्थय सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। इस शुभारंभ के मौके पर क्षेत्र की राजनैतिक और समाजिक क्षेत्र से जुडे कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।