व्यूरो – रिपोर्ट
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे।
क्या आपने कभी ऐसी किसी घटना के बारे में सुना है जब कोई सरकारी कर्मचारी रंगे हाथों घूस लेते हुए पकड़ा गया हो और बचने के लिए उसने रिश्वत में मिली रकम को निगल लिया हो।
सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। विजिलेंस विभाग की टीम ने भैंस चोरी के मामले को सुलझाने की एवज में एक सब इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते हुए पकड़ा।
हैरानी की बात ये है कि विजिलेंस की टीम मौके पर पहुंचते ही सब इंस्पेक्टर ने रिश्वत के नोटों को आनन-फानन में निगल लिया।
घूस लेते पकड़ा गया सरकारी कर्मचारी
https://twitter.com/i/status/1630496192793821185
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि विजिलेंस की टीम सब इंस्पेक्ट के मुंह से निगले हुए नोट को निकलवाने की काफी कोशिश कर रही हैं लेकिन वह नोटों को पहले ही निगल चुका था।
इस दौरान लाल जैकेट पहने हुए व्यकित को दो विजिलेंस टीम के अधिकारियों ने पकड़ भी रखा है।
आपको बता दें किआरोपी सब इंस्पेक्टर ने एक पीड़ित से 10 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी जिसमें वो 6 हजार पहले ही ले चुका था।
इसके बाद पीड़ित ने विजिलेंस विभाग की टीम से सपंक किया और उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। आरोपी सब इंस्पेक्टर की गिरफ्तारी के बाद उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जा चुका है।
सोशल मीडिया पर रिश्वत लेने का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। नेटिजन्स इस वीडियो पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।