घालूवाल गोलीबारी केस में शूटर सहित छह आरोपी गिरफ्तार, होंगे कई खुलासे

--Advertisement--

पुलिस अधीक्षक ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि जल्द मुख्य आरोपी मनी राणा की कस्टडी ट्रांसफल कर उसे ऊना लाया जाएगा और पूछताछ की जाएगी।

ऊना – अमित शर्मा

हरोली विधानसभा क्षेत्र के घालूवाल में बीती 31 अक्तूबर की देर शाम एक गाड़ी पर गोलियां चलाने के मामले में पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में गोली चलाने वाला लवदीश भी शामिल है।

बताया जा रहा है कि वारदात को पंजाब की सेंट्रल जेल लुधियाना में कैद मनी राणा के इशारों पर अंजाम दिया गया। पकड़ गए आरोपियों में तीन स्थानीय युवक सुमित जसवाल, लखविंद्र, वंश रायजादा सहित पंजाब के लवदीश और लवप्रीत सिंह शामिल हैं।

पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल एक बाइक, तीन गाड़ियां, एक 7.62 एमएम की पिस्तौल, चार जिंदा कारतूर बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

पुलिस अधीक्षक ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने बुधवार दोपहर को पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि वारदात को अलग-अलग गिरोह से जुड़े लोगों ने सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया।

वारदात के दिन पंजाब की जेल में कैद मनी राणा ने फिरौती के लिए हरप्रीत सिंह उर्फ ढिल्लू, गांव सलोह, तहसील हरोली, जिला ऊना को फोन किया। लेकिन हरप्रीत ने फिरौती देने से इनकार कर दिया। इसके बाद आरोपी सुमित जसवाल काकू व लखविंद्र ने भी हरप्रीत को फिरौती राशि देने के लिए कहा। लेकिन हरप्रीत ने दोबारा इनकार कर दिया।

कुछ ही देर बाद जब हरप्रीत गाड़ी में सवार होकर घालूवाल बाजार को पार कर सुनसान जगह पहुंचा तो बाइक सवार दो लोगों में से एक ने गोलियां चला दीं। अर्जित सेन ने बताया कि आरोपी सुमित जसवाल ने शूटरों की मदद की। वह रेकी करने के बाद शूटरों को मौके तक लेकर गया और वह गाड़ी भी दिखाई जिस पर गोली चलानी है।

वहीं आरोपी वंश रायजादा ने गोलियां मुहैया करवाई और हथियार अन्य आरोपी ने दिया। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने खरड़, हमीरपुर, देहरादून, बद्दी, चंडीगढ़, जालंधर, फगवाड़ा, होशियारपुर सहित विभिन्न स्थानों पर दबिश दी।

जिसमें आरोपी लवदीश बद्दी के मेहड़ू क्षेत्र से और लवप्रती फगवाड़ा से दबोचा गया। बताया जा रहा कि गोली लवदीश ने चलाई और उसके बाद उसने पिस्तौल लवप्रीत के पास फगवाड़ा में छिपा दिया।

पुलिस अधीक्षक ऊना ने बताया कि चिंता की बात यह है कि वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी एक दूसरे को नहीं जानते। गोली चलाने, रेकी करने, हथियार देने के लिए अलग-अलग लोगों ने काम किया और ये आपस में एक दूसरे को नहीं जानते।

यह लोग अलग-अलग गिरोह से जुड़े हैं और केवल वारदात को अंजाम देने के लिए एक दूसरे के संपर्क में आए। बता दें कि घालूवाल बाजार के पास बीते 31 अक्तूबर को एक चलती कार पर गोलियां चलाई गई।

इससे कार सवार सलोह गांव के युवक के हाथ में छर्रे लगने से वह घायल हो गया। वहीं गोलियां चलाने वाले नकाबपोश बाइक सवार दो लोग मौके से फरार हो गए। इसके बाद पुलिस ने बंगाणा, हमीरपुर सहित कई अन्य क्षेत्रों में दबिश दी।

पुलिस अधीक्षक ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि जल्द मुख्य आरोपी मनी राणा की कस्टडी ट्रांसफल कर उसे ऊना लाया जाएगा और पूछताछ की जाएगी।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...