कोटला,स्वयम
विकासखंड नगरोटा सूरियां के अंतर्गत आने वाली सोलदा पंचायत की नवनिर्वाचित 33 वर्षीय प्रधान रबजेश कुमारी धीमान ने कहा कि ग्राम पंचायत में जो भी सरकारी या गैर सरकारी योजनाएं आएंगी । उनको धरातल तक लाना पंचायत की जिम्मेवारी रहेगी। और बीपीएल में पात्र परिवारों को शामिल करवाना और सोलदा गांव की पहचान प्राचीन काल से प्राकृतिक बना तालाब का सौंदर्य करण करवाया जाएगा।
और गांव में सड़क व रास्तो का निर्माण गुणवत्ता के अनुसार करवाया जाएगा। सड़कों ,रास्तों पर सोलर लाइटे लगवाई जाएंगी। पंचायत में अधूरे पड़े कार्यो को पूरा करवाना। और युवा पीढ़ी को नशे के खिलाफ जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जाएगा। और ग्रामीण महिलाओं को रोजगार से जोड़ा जाएगा। और सोलदा पंचायत का विकास, विकास के मसीहा स्थानीय विधायक अर्जुन ठाकुर के सहयोग से करवाया जाएगा।और विधायक अर्जुन ठाकुर के सहयोग से सोलदा पंचायत को मॉडल पंचायत बनाया जाएगा।
ये है प्राथमिकताएं
लोगों की समस्याओं का ग्राम सभा मे ही समाधान करवाने की कोशिश करना।खेलकूद मैदान व बच्चों के लिए मनोरंजन पार्क का निर्माण करवाने के लिए पंचायत के माध्यम से प्रावधान करवाना।प्राचीन काल से बने प्राकृतिक तालाब का सौंदर्यकरण करवाया जाएगा।स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।स्वयं सहायता समूह से महिलाओं को जोड़ा जाएगा।