भलाड, शिवू ठाकुर
आज रविवार को रविदास मंदिर में ग्रामीणों द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें इस दौरान सत्संग का भी आयोजन किया गया जिसमें श्रद्धालुओं द्वारा प्रातःकाल से लेकर शाम तक मंदिर में भजन कीर्तन भी किया गया उसके बाद कमेटी सदस्यो द्वारा गुरु रविदास जी का झंडा चढ़ाया गया तत्पश्चात भोज-लंगर की शुरुआत की गई जिसमें गांव वालों तथा बाहर से आए श्रद्धालुओं ने मंदिर में बाबा जी के चरणों में शीश झुकाया और आशीर्वाद लिया ।
इस अवसर पर कमेटी प्रधान हरवंस ,कालू राम , सुरेन्द्र , महन्त, किशोरी, निखिल कितनोरिया ,अमीत ,मदन, बलविंदर, मुकेश,विधि,आदि उपस्थित रहे।