त्रिलोकपुर -निखिल मैहरा
विकासखंड नगरोटा सूरियां की ग्राम पंचायत त्रिलोकपुर मे नवनिर्वाचित पंचायत सदस्यों अनीता देवी ,प्रिंस हैरी ,शोभा देवी, रमन कुमार, प्रिंशु वाला को पंचायत प्रधान दुर्गादास ने शपथ दिलाई । इस मौके पर उप प्रधान राहुल खत्री, पंचायत सचिव सर्व सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। इस मौके पर पंचायत के सदस्य ने सभी पंचायत वासियों का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर पंचायत प्रधान दुर्गादास ने कहा कि विकास की दृष्टि से पंचायत में बहुत कुछ करना बाकी है । जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी गई है उस पर खरा उतरूंगा विकास करवाना व लोगों की समस्याओं का समाधान करवाना मेरी प्राथमिकता रहेगी। और त्रिलोकपुर पंचायत को एक मॉडल पंचायत बनाना चाहता हूं।