भांम्बला- नरेश कुमार
मण्डी सरकाघाट उपमंडल बलद्वाड़ा तहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत खुडला के विजेंद्र कुमार ने किक बॉक्सिंग में रजत पदक जीता । 26 से 30 अगस्त 2021 को गोवा में आयोजित सीनियर राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में रजत पदक जीता। विजेंद्र कुमार पुत्र श्री राजेंद्र सिंह गांव खुडला तहसील बलद्वाडा जिला मंडी हिमाचल प्रदेश के निवासी हैं और 12 वर्षों से भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
विजेंद्र कुमार ने सेना में आर्मी सर्विसज चैंपियनशिप , कराटे में दो दिन, ब्लैक बैल्ट और नेशनल रैफरी है चैंपियनशिप व अन्य खेल प्रतियोगिताओं में कई पदक हासिल कर चुके हैं। विजेंद्र की इन उपलब्धियों पर इनके परिवारजनों व क्षेत्र की जनता गौरवान्वित महसूस कर रही है। और सरकाघाट बल्द्वाड़ा क्षेत्र में खुशी की लहर है।
विजेंद्र कुमार ने संदेश दिया है की युवा पीढ़ी को चिट्टे जैसे केमिकल नशों व अन्य नशों से दूर रहना चाहिए व खेलकूद और शारीरिक गतिविधियों को बढ़ावा देना चाहिए और युवाओं को देश सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए।