अम्बल ठेहड़ू, शिवू ठाकुर
ग्राम पंचायत अम्बल ठेहड़ू में आज पंचायत सदस्यों को प्रधान केवल सिंह चौहान द्वारा शपथ कार्रवाई गई । इसमें सभी सदस्यों ने भाग लिया । वहीं पंचायत प्रधान ने सभी जीते हुए सदस्यों को बधाई दी ।
प्रधान ने कहा कि आने बाले दिनों में कार्यों को प्रगति प्रदान की जाएगी ।इस मौके पर प्रधान केवल सिंह चौहान उप प्रधान गणेश शर्मा सहित सभी वार्ड पंच उपस्थित रहे ।