ज्वाली – व्युरो
हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक जवाली में शुक्रवार रात्रि अज्ञात चोर द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया है तथा चोर चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।
रात को गश्त दे रही पुलिस ने बैंक में घुसते हुए चोर को देखा तो बाहर से शटर को बन्द कर दिया लेकिन चोर बैंक में एग्जॉस्ट फैन को तोड़कर बाहर निकल गया।
प्रबंधक दिनेश कुमार ने बताया कि मुझे थाना से इस बाबत सूचना मिली तो मैं बैंक में आया। बैंक में आकर कैश सेफ के लॉक को फ्री कर दिया है, अलमारी सहित कमरों के तालों को टूटे हुए पाया।
चोर बैंक से करीबन 10 हजार नकदी को चुरा कर ले गया है। चोर इससे पहले 9 नवंबर दो हजार बाइस व 27 नवंबर दो हजार बाइस को भी बैंक में चोरी की वारदात को अंजाम दे चुका है।
चोर चप्पलों को भी बैंक के बाहर छोड़ गया है। पुलिस ने मौका पर आकर बयान कलमबद्ध किए हैं। बैंक प्रबंधक ने मांग की है कि चोर के खिलाफ उचित कार्रवाई अमल में लाई जाए।
एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है तथा जल्द ही चोर पुलिस की गिरफ्त में होगा।