लंज, निजी संवाददता
शाहपुर विधानसभा के हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक के सौजन्य से बैंक प्रवंधक राजिंदर ठाकुर की अध्यक्षता में बैंक क्रेडिट मेले का आयोजन किया गया। जिसमें 25 लोगों को बैंक द्वारा लोन वितरित किए गए।
इस मौके पर सहायक प्रवंधक आरती हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक हारचक्कियां की देखरेख में आरती महिला कृषक समूह का भी गठन किया गया। सरकार व बैंक द्वारा दी जाने वाली सहायता के वारे में विस्तार से जानकारी लोगों को दी गई।
इस मौके पर लियो क्लव के प्रधान केवल कृष्ण धीमान, कुलदीप सिंह,मदन लाल, अर्जून सिंह,करतार सिंह, माया देवी, तीलक राज, श्रवण सिंह,गगन सिंह, राम लाल, चेन सिंह, कमल कृष्ण, महिंद्र सिंह,जोगिंद्र सिंह, इंद्रा देवी, सुभाष चंद, रानी देवी, विरेंद्र कुमार,अमर सिंह, मनोरमा देवी सहित बहुत से लोग मौजूद रहे।