ग्रामीणों की सरकार से गुहार सुन लो हमारी पुकार,सरकार द्वारा चलाई गई जल जीवन मिशन के तहत नहीं मिला कोई लाभ।

--Advertisement--

बिलासपुर, सुभाष

गोविंद सागर झील से सटी ग्राम पंचायत नकराना की हरिजन बस्ती करैल के लोगों को पीने के पानी के लिए एकमात्र सहारा बावड़ी है ग्रामीणों ने बताया कि आजादी का इतना लंबा अरसा बीत जाने के बाद भी उनको पीने के पानी की पाइप लाइन नहीं बिछाई गई है हालांकि कुछ घरों में पाइप लाइन तो जोड़ी गई है लेकिन उसमें कई महीनों से पानी नहीं आ रहा है ग्रामीणों ने बताया कि गर्मियों में स्थिति और भी गंभीर हो जाती है।

जब यह बावड़ी सूख जाती है और फिर लोगों को गोविंद सागर झील से लगभग4- 5 किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ रहा है और पानी ना होने की वजह से सरकार द्वारा चलाया गया स्वच्छता अभियान भी पूरी तरह से असफल हो रहा है ग्रामीणों का कहना है कि इस बारे में जल शक्ति विभाग के कर्मचारियों अधिकारियों को कई बार मौखिक और लिखित रूप और सरकार की हेल्पलाइन नंबर 1100 पर भी कई बार शिकायत की गई लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ।

ग्रामीणों का कहना है कि अगर उनकी समस्या का समाधान शीघ्र नहीं किया गया तो वह लोग आंदोलन की राह पकड़ लेंगे जल शक्ति विभाग के कार्यालय का घेराव करेंगे जिसकी सारी जिम्मेवारी सरकार और विभाग की होगी इस बारे में जब जल शक्ति विभाग स्वारघाट के एसडीओ सुनील कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत नकराना के लिए एस्टीमेट अप्रूव हो गया है और जल्द ही यहां पर काम लग जाएगा।

जल जीवन के तहत हरिजन बस्ती करैल बस्ती में जो घर पीने के पानी से वंचित है वहां पर पाइप लाइन बिछाकर नल लगाए जाएंगे और उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि 31 मार्च तक इस काम पूरा कर लिया जाए जल जीवन मिशन के तहत पूरी नकराना पंचायत को कवर किया जाएगा।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...