गौतम कॉलेज ऑफ फार्मेसी के 14 छात्रों का NIPER (नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च) मोहाली का शैक्षणिक दौरा।
हिमखबर डेस्क
गौतम कॉलेज ऑफ फार्मेसी, हमीरपुर के 14 छात्रों का दल 17 और 18 नवम्बर 2025 को देश के प्रतिष्ठित संस्थान नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, मोहाली के शैक्षणिक दौरे पर गया।
दो दिवसीय इस वैज्ञानिक भ्रमण के दौरान छात्रों ने नाइपर के विभिन्न विभागों का अवलोकन किया तथा उच्च स्तरीय शोध उपकरणों को प्रत्यक्ष रूप से संचालित किया।
इनमें प्रमुख रूप से शामिल थे— एन.एम.आर. (न्यूक्लियर मैग्नेटिक रेज़ोनेंस) स्पेक्ट्रोस्कोप, XRD (एक्स-रे डिफ्रैक्शन), HRMS (हाई-रिज़ोल्यूशन मास स्पेक्ट्रोमेट्री), तथा अन्य उन्नत प्रयोगशाला उपकरण इस अध्ययन भ्रमण में एम. फार्मेसी एवं बी. फार्मेसी के छात्र सम्मिलित हुए, जिनका उद्देश्य फार्मास्यूटिकल साइंस में रिसर्च एवं प्रायोगिक दक्षता को बढ़ाना था।
दौरे का समन्वयन प्राचार्य प्रो. (डॉ.) संजय कुमार एवं श्री अखिल मोदगिल द्वारा किया गया, जिन्होंने छात्रों को विभिन्न विभागों और उपकरणों की कार्यप्रणाली से अवगत कराया।
एम.डी. जगदीश गौतम ने इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि शोध एवं नवाचार भविष्य के फार्मास्यूटिकल पेशे को सशक्त बनाते हैं। उन्होंने छात्रों को नए अवसरों का लाभ उठाने एवं शोध में सक्रिय भागीदारी करने के लिए प्रेरित किया।
चेयरमैन राजनीश गौतम ने सभी छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे शिक्षण दौरे छात्रों के करियर और ज्ञानवृद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
यह औद्योगिक/शैक्षणिक भ्रमण छात्रों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हुआ और उन्हें फार्मास्यूटिकल रिसर्च के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।


