गोरखा समुदाय का पांच दिवसीय होली उत्सव शुरू

--Advertisement--

चम्बा – भूषण गुरुंग

हिंदू धर्म मे आस्था रखने वाले गोरखा समुदाय मैं होली का त्यौहार का विशेष महत्व है। गोरखा समुदाय का पांच दिवसीय होली उत्सव आज सोमवार से शुरू हो गया। सबसे पहले महिलाएं सुबह उठकर आमला के पेड़ के नीचे भगवान विष्णु लक्ष्मी और सरस्वती की पूजा के बाद इस त्योहार को शुरू किया जाता है।

सुबह घर के बुजुर्ग अपने परिजनों के साथ अपने घर कुलदेवी व घर में रखे हुए देवी देवताओं के पूजा अर्चना के बाद कुलदेवी और सभी देवी देवताओं को लाल रंग का गुलाल लगाकर इस पर्व की शुरुवात करते है। उसके बाद घर के मुखिया द्वारा सभी परिवार को बिठाकर उनके माथे में लाल, हरा, पीला रंग के अबीर लगाकर उनको आशीर्वाद दिया जाता है।

यह होली का टिक्का पूरे 5 दिन तक चलता है। गोरखा समुदाय में होली के त्यौहार का विशेष महत्व है, होली से 5 दिन पूर्व सभी गोरखा समुदाय में यह त्यौहार शुरू हो जाता है। इन पांच दिनों में सभी गोरखा सामुदायिक के लोग अपने सगे संबंधियों के घर जाकर घर के बूढ़े बुजुर्गों से टीका लगाकर आशीर्वाद लेते हैं।

गोरखा समुदाय में घर में बनाए हुए मिष्ठान जैसे गुजिया, मट्टी रसगुल्ला,सेल रोटी, रसभरी खजूर की मिठाई के अलावा कई प्रकार के मिठाइयां परोसी जाती है। पांचवें दिन रात को होलिका दहन के बाद दूसरे दिन सभी समुदाय के लोग मिलकर एक दूसरे के घरों में जाकर नाच गाना करके होली का पर्व का मनाते हैं, जिसमे सभी बच्चे बड़े और महिलाएं खूब आनंद लेते है।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में चिट्टे सहित युवक पकड़ा, कहां बेचने जा रहा था, पता लगाएगी पुलिस

शाहपुर - नितिश पठानियां पुलिस ने एक गुप्त सूत्र के...

नौकरी दिलाने के नाम पर 13 लाख की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

नौकरी दिलाने के नाम पर 13 लाख की ठगी...