गैलेक्सी पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित।
नगरोटा सूरियाँ – निशा ठाकुर
गैलेक्सी पब्लिक स्कूल नगरोटा सूरियाँ में अंर्तसदनीय विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमें आजाद, नेहरू, शिवाजी और टैगोर सदन के सभी प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
जिसमें जूनियर वर्ग से आजाद सदन में जसनीत सिंह सरालच, रुद्रांश, गरिमा पठानिया, गौरव। नेहरू सदन से कृवि शर्मा, पार्श्व राणा, समृद्धि,अक्षिता चौधरी। शिवाजी सदन से मोहम्मद आरिफ, सिया धीमान, रचित जसवाल, पावनी शर्मा और टैगोर सदन से अक्षाइनी, कंवलजोत, दीक्षा, सनीक्षा वशिष्ठ प्रतिभागी थे।
अचंभे की बात तो यह रही कि दोनों वर्गों में परिणाम एक जैसा ही रहा। दोनों वर्गों में प्रथम स्थान पर नेहरू सदन,द्वितीय स्थान पर टैगोर सदन, तृतीय स्थान पर शिवाजी सदन और चौथे स्थान पर आजाद सदन रहा।
अंत में स्कूल प्रबंधक निदेशिका किरण लता वैद्य जी ने बच्चों को हर एक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इन छोटे-छोटे उत्कृष्ट माध्यमों के द्वारा आपकी कई मुश्किलें हल हो सकती हैं और आगे आप प्रतिस्पर्धा परीक्षाओं मे सफल हो सकेंगें।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक निदेशक डॉक्टर गुलशन कुमार, निर्देशिका किरण लता वैद्य, प्रधानाचार्य अनुराग शर्मा, उप प्रधानाचार्या श्वेता वैद्य, समन्वयिका रानी धीमान व अन्य अध्यापक गण उपस्थित रहे।