नगरोटा सुरियाँ – शिव गुलेरिया
सीबीएसई की कक्षा 10वीं एवं 12वीं कक्षा का परिणाम 12 मई दोपहर को घोषित हुआ । हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी गैलेक्सी पब्लिक स्कूल के कक्षा 10वीं एवं 12वीं का परिणाम शत प्रतिशत रहा।
दोनों कक्षाओं के लगभग सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए । कक्षा दसवीं के सलज महाजन 91.2% लेकर प्रथम प्रियांशी 84.4% लेकर द्वितीय तथा अर्पित 79.4% लेकर तीसरे स्थान पर रहे ।
हिंदी में अर्पित ने 89%, अंग्रेजी में प्रियांशी ने 90% तथा सलज महाजन ने गणित में 95%, साइंस में 97% तथा सामाजिक अध्ययन में 99% अंक प्राप्त किए ।
इसी प्रकार कक्षा 12वीं में कृतिका वैद्य ने प्रथम स्थान तथा रिया ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । रिया ने अंग्रेजी में 77% तथा कृतिका ने फिजिक्स में 70% केमिस्ट्री में 71% फिजिकल एजुकेशन में 91% तथा बायोलॉजी में 77% अंक प्राप्त किए ।
स्कूल प्रधानाचार्य अनुराग शर्मा, स्कूल प्रबंधक डॉ० गुलशन कुमार स्कूल निदेशक किरण लता वैद्य, स्कूल वायस प्रिंसिपल श्वेता वैद्य ने बच्चों तथा उनके अभिभावकों और अध्यापकों को बधाई दी तथा बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण करने पर बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।