मनु पाल- नगरोटा सूरियां
गैलेक्सी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल नगरोटा सूरियां स्कूल के महाप्रबंधक डॉ गुलशन वैद ने श्री गणेश चतुर्थी के उपलक्ष पर स्कूल के विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों सहित समस्त इलाका वासियों और स्टाफ को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं दी l
उन्होंने कहा कि भगवान गणेश को विघ्नों का हरण करने वाला माना जाता है, और हिंदू धर्म के अनुसार, परिवार और समुदाय के भीतर सभी महत्वपूर्ण कार्यक्रम उनका आशीर्वाद लेने के बाद शुरू होते हैं। श्री गणेश को नई शुरुआत के देवता के रूप में भी जाना जाता है, गणेश चतुर्थी देवता को समर्पित सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है।
अंत में स्कूल के प्रधानाचार्य अनुराग शर्मा ने कहा कि यह त्यौहार भारत के विभिन्न भागों में मनाया जाता है किन्तु महाराष्ट्र में बडी़ धूमधाम से मनाया जाता है। पुराणों के अनुसार इसी दिन गणेश का जन्म हुआ था। गणेश चतुर्थी पर हिन्दू भगवान गणेश की पूजा की जाती है। कई प्रमुख जगहों पर भगवान गणेश की बड़ी प्रतिमा स्थापित की जाती है। इस प्रतिमा का नौ दिनों तक पूजन किया जाता है। बड़ी संख्या में आस पास के लोग दर्शन करने पहुँचते है। नौ दिन बाद गानों और बाजों के साथ गणेश प्रतिमा को किसी नदी इत्यादि जल में विसर्जित किया जाता है।
यह जानकारी स्कूल के गतिविधि प्रभारी मनीष पॉल ने साझा की और कहा कि गणेश भगवान से हम यही कामना करते हैं कि हम सब स्वस्थ एवं खुशहाल रहें और यह महामारी जल्दी ही समाप्त हो जाए I
“ऊँ वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभःनिर्विघ्नम् कुरुमे देव सर्व कार्येषु सर्वदा॥”
श्री गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं