नगरोटा सुरियाँ – शिव गुलेरिया
गैलेक्सी पब्लिक स्कूल नगरोटा सूरियाँ के छात्रों का सत्र (2022 -23) में भी प्रोजेक्ट बोलो इंग्लिश पर दबदबा बना रहा । इस प्रोजेक्ट में छात्रों द्वारा बोलो इंग्लिश कोर्स के पूरे पाठ बहुत ध्यान और एकाग्रता से किए गए और अंत में उन बच्चों को प्रोजेक्ट बोलो इंग्लिश की तरफ से प्रमाण पत्र दिए गए ।
स्कूल प्रबंधक डा० गुलशन कुमार, स्कूल, निर्देशिका किरण लता वैद्य ने स्कूल मंच पर बोलो इंग्लिश प्रोजेक्ट द्वारा भेजे गए प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करते हुए बधाई दी ।
सम्मान पाने वाले बच्चों के नाम है ।
कक्षा चौथी -: अभय, माही, सौरव, रुद्रांश, यश।
कक्षा पांचवीं -: अंकित राणा, गरिमा, प्रकृति, आर्यन, नव्यम ।
कक्षा छठी -: आरव चावला ,गौरव ,हर्षित, सक्षम।
कक्षा सातवीं -: अंकिता, कार्तिक ।
कक्षा आठवीं -: समीक्षा, रक्षित, आर्यन, अनन्या, आरुषि, अवंतिका, कृत, सरगम, रोहन
कक्षा नवमी -: भारती, रचिता, रिद्धिमा समृद्धि, सिया, उज्ज्वल, ईशा, आर्यन, आयूषी, अविनाश, दर्पण, परिक्षित, स्मृति, शिवांश, इप्शिता ।
अंत में स्कूल मंच पर प्रधानाचार्य ने इन बच्चों को बधाई देते हुए और अच्छे से कार्य करने के लिए प्रेरित किया ।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्य अनुराग शर्मा, वायस प्रिंसिपल श्वेता वैद्य, प्रोजेक्ट बोलो इंग्लिश के इंचार्ज और स्कूल समन्वयक रानी धीमान, समस्त अध्यापक वर्ग और सभी विद्यार्थी उपस्थित थे।