नगरोटा सुरियाँ – शिव गुलेरिया
आज जहां सारा जहान होली के रंगों में रंग गया है, वहीं गैलेक्सी पब्लिक स्कूल नगरोटा सूरियाँ में भी खूब रंगों की होली खेली गई ।
होली बंधन, मित्रता, एकता और शांतिपूर्ण अस्तित्व का त्योहार है इस त्यौहार का मुख्य उद्देश्य ही आपसी भेदभाव को भूलकर आपस में प्रेमभाव रखना है और ऐसे ही एक दृश्य की झलक देखने को मिली, जब सारे बच्चे आपसी मतभेदों को भुलाकर एक-दूसरे को जम के रंग लगा रहे थे ।
सभी को एक दूसरे के साथ हंसता-खेलता देख कर बहुत अच्छा लगा क्योंकि आज के समाज की सबसे ज्यादा जरूरत यही है कि बच्चों में मानवता भरना, एक दूसरे के सुख-दुख में साथ देना, आपसी समन्वय बनाना । जो जगह मोबाइल फोन ने ले रखी है। बच्चों की सारी खेलें भी एकमात्र फोन से ही संबंधित रह गई है। जो वास्तव में सही नहीं है ।
बच्चों को आपस में मिलकर रहना, खेलना, जीना सिखाने के उद्देश्य से ही होली जैसा त्यौहार स्कूल में बहुत अच्छे से मनाया गया। समाज में आने वाली पीढ़ी का नया रूप बनाने के लिए गैलेक्सी स्कूल की तरफ से यह एक छोटी सी पहल थी।
इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्य अनुराग शर्मा, समन्वयक श्वेता वैद्य व समस्त अध्यापक वर्ग उपस्थित था। बच्चों को होली खेलने के स्कूल की तरफ अलग – अलग प्रकार के रंग दिए गए। होली के उपलक्ष्य में बच्चों का मुँह भी मीठा करवाया गया।
स्कूल प्रबंधक निदेशक डॉक्टर गुलशन कुमार और निर्देशिका किरण लता वैद्य ने बच्चों, अध्यापकों व समस्त इलाका वासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी।