गेल इंडिया में ऑफिसर लेवल की ढेरों वैकेंसी, दो लाख से ऊपर सैलरी

--Advertisement--

हिमखबर डेस्क

भारत की महारत्म कंपनी गेल इंडिया लिमिटेड में नौकरी की तलाश में भटक रहे युवाओं के लिए बेहतरीन मौका है। इसके लिए गेल ने चीफ मैनेजर, सीनियर इंजीनियर, सीनियर ऑफिसर और ऑफिसर के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। जो कोई भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे गेल की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं।

इन पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। कुल 275 रिक्तियां हैं, जिनमें सीनियर इंजीनियर के लिए 98, सीनियर ऑफिसर के लिए 130, ऑफिसर के लिए 33 और चीफ मैनेजर के लिए 14 पद शामिल हैं।आवेदन की आखिरी तारीख 11 दिसंबर है।

ऐज लिमिट

सीनियर इंजीनियर और सीनियर ऑफिसर पदों के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए। ऑफिसर (लैबोरेट्री) पद के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 32 वर्ष होनी चाहिए। ऑफिसर (सिक्योरिटी) पद के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 45 वर्ष होनी चाहिए। ऑफिसर (ऑफिशियल लैंग्वेज) पद के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित की गई है।

सैलरी

चीफ मैनेज (ई5 ग्रेड) पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 90,000 रुपए से 2,40,000 के बीच मासिक सैलरी दी जाएगी। वहीं, ई1 और ई2 ग्रेड के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 50,000 रुपए से 1,80,000 रुपए तक मासिक सैलरी मिलेगी।

एप्लीकेशन फीस

जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी-एनसीएल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 200 रुपए की एप्लीकेशन फीस जमा करनी होगी। एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी के उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी होगी, लेकिन इसके लिए उन्हें सत्यापन के समय आवश्यक प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना होगा।

ऐसे होगा चयन

चयन प्रक्रिया में फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट, स्किल टेस्ट और इंटरव्यू शामिल हैं। फाइनल चयन विभिन्न परीक्षणों और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

भरे जाने वाले पद

  • सीनियर इंजीनियर (नवीकरणीय ऊर्जा, बॉयलर संचालन, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इंस्ट्रूमेंटेशन, रासायनिक, गेलटेल टीसी/टीएम, सिविल) : ई-2 ग्रेड
  • सीनियर ऑफिसर (अग्नि एवं सुरक्षा, सी एंड पी, विपणन, वित्त एवं लेखा, मानव संसाधन, विधि, चिकित्सा सेवाएं, कारपोरेट कम्युनिकेशन) : ई-2 ग्रेड
  • ऑफिसर (प्रयोगशाला, सुरक्षा, राजभाषा): ई-1 ग्रेड
  • चीफ मैनेजर (नवीकरणीय ऊर्जा, अर्थशास्त्र, विधि, चिकित्सा सेवाएं, मानव संसाधन): ई-5 ग्रेड
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

सहकारिता विभाग में खाली चल रहे 900 पदों को भरने का विचार

शिमला, 04 दिसंबर - नितिश पठानियां  उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री...

नाहन मेडिकल कॉलेज में रैगिंग, 7 MBBS छात्र निलंबित, 5.25 लाख जुर्माना

सिरमौर - नरेश कुमार राधे  डॉ. वाईएस परमार राजकीय मेडिकल...