गुलशन ग्रोवर ने नवाजे चंबा के अजय चंबियाल, बिलासपुर के घुमारवीं हुआ हिमालयन श्री अवार्ड शो का आयोजन
भटियात – अनिल संबियाल
विधानसभा क्षेत्र भटियात के तहत चुवाड़ी के अजय ने आशा किरण संस्था से एक छोटी सी शुरुआत कर समाज के लिए सकारात्मक संदेश दिया है। यह संस्था समाज के पिछड़े और दिव्यांग बच्चों को गोद लेकर परवरिश कर रही है।
गत दिवस बिलासपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में अजय को हिमालयन श्री अवार्ड से बॉलीवुड के खलनायक गुलशन ग्रोवर ने नवाजा। आशा किरण संस्थान ने बिलासपुर के घुमारवीं में हिमालयन श्री अवार्ड शो का आयोजन किया। इसमें मशहूर अभिनेता गुलशन ग्रोवर मुख्यातिथि थे।
उनके साथ पंजाबी फिल्मों के कलाकार भूपेंद्र भट्टी विशेष रूप से मौजूद रहे। गुलशन ग्रोवर ने कहा कि यहां पहुंचकर उन्हें ऐसा लगा कि वे धरती के स्वर्ग पर पहुंच गए हैं। उन्होंने आशा किरण संस्था की प्रशंसा करते हुए कहा कि बहुत कम लोग है जो समाज के लिए ऐसा कार्य करते हैं।
इसके उपरांत कार्यक्रम में कुलदीप शर्मा ने नाटी सिरमौर बालिये, इनां बड़ियां जो तुड़का लाना और मौका मिलेगा तो हम हिमाचली बता देंगे पर बेहतरीन प्रस्तुति देकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
इन्हें किया सम्मानित
कार्यक्रम में गुलशन ग्रोवर ने अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 26 विभूतियों को हिमालयन श्री अवार्ड से सम्मानित किया गया, जबकि आठ अन्य लोगों को विशेष अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।
ये रहे उपस्थित
इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय नृत्यांगना फूलां देवी, दिनेश गुप्ता, सोनाली शर्मा, पोल स्टार न्यूज, पर्वतारोही पंकज चंदेल, रजत कपूर, पारुल बड़वाल, डॉ. नरेश कौंडल, अमित भाटिया, रूनम कौशिल, डॉ. क्षमा मैत्रे, सत्या प्रकाश शर्मा, संजना गोयल, एसी भारद्वाज, पवन बरूर, राजीव राणा, सोनाली शर्मा, हरीश वर्मा, विजय डोगरा, डॉ. नवनीत गुलेरिया, अजय चंबियाल सहित अन्य मौजूद रहे।