देहरा – शिव गुलेरिया
पुलिस थाना ज्वालामुखी के अंतर्गत मंगलवार को ग्राम पंचायत गुम्मर के साथ लगते एनएच पर बनी पुली के नीचे लापता व्यक्ति का शव मिला है।
व्यक्ति की पहचान प्रदीप कुमार (34) पुत्र मस्तराम निवासी घरहू डाकघर डोहग देहरियां के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी अनुसार ज्वालामुखी पुलिस को स्थानीय लोगों ने सूचना दी कि ज्वालामुखी-रानीताल राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुम्मर में पुली के नीचे किसी व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव बाहर निकाला।
बताया जा रहा है कि प्रदीप कुमार 12 दिसंबर से लापता था। गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने रविवार को ज्वालामुखी थाना में दर्ज करवाई थी। प्रदीप मजदूरी करता था।
डीएसपी ज्वालामुखी चंद्रपाल सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा।