मुंगराबादशाहपुर/ जौनपुर, अनिल विश्वकर्मा
स्थानीय नगर में मंगलवार को गायत्री मंदिर में बसंत पंचमी पर माँ सरस्वती की विशेष पूजा अर्चना के साथ हवन यज्ञ किया गया। मुंगराबादशाहपुर के स्टेशन रोड पर स्थित गायत्री मंदिर में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर ज्ञान कला की देवी माँ सरस्वती देवी का विशेष पूजा अर्चना करने के साथ ही पंचकुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया जो सुबह नौ बजे से प्रारंभ होकर लगभग साढ़े ग्यारह बजे समाप्त हुआ।
इस दौरान मंदिर परिसर में आचार्य गुलाब एवं धनंजय महाराज के द्वारा गायत्री महामृत्युंजय मंत्र व सरस्वती मंत्र के मंत्रोच्चारण के साथ उपस्थित भक्तजन आहुतियां दे रहे थें मंदिर परिसर मंत्रोच्चारण से गुंजायमान हो रहा था। ज्ञानयज्ञ के तत्पश्चात आरती हुई जिसके बाद महाराज ने उपस्थित हुए भक्तों के साथ ज्ञान की देवी माँ सरस्वती से देश में सुख शांति समृद्धि हो और लोगों को माँ सरस्वती सद्गुण और सद्बुद्धि प्रदान करें ऐसी प्रार्थना की गई।
आरती के बाद भक्तों को प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर स्थानीय नगरवासी उपस्थित हुए। वहीं मुंगराबादशाहपुर में स्थित जय बजरंग महिला पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर में स्वयंसेविकाओं ने दूसरे दिन बसंत पंचमी के पर्व पर मॉं सरस्वती की पूजा अर्चना की।
वीणा वादिनी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की शुरुआत हुई, स्वयंसेविकाओं ने शिक्षा की देवी मॉं सरस्वती के विभिन्न कथाओं का वर्णन कविता और उद्बोधन के द्वारा किया। कार्यक्रम में डॉ अनुपमा सिन्हा, महेश यादव, सुभाषिनी ओझा,कंचन गुप्ता,विजय यादव, आलोक मिश्रा,शालिनी विश्वकर्मा, उमा त्रिपाठी,ममता जायसवाल व कार्यक्रम अधिकारी द्वै डॉ विभा पाण्डेय व सुमन यादव व अन्य उपस्थित रहीं।