गाड़ी को रोककर बरसाए डंडे, चालक से भी की हाथापाई
पालमपुर – बर्फू
उपमंडल पालमपुर में कुछ युवकों ने एक युवक से मारपीट की है और उसकी गाड़ी को नुकसान पहुंचाया है। गाड़ी को डंडे से तोड़ा गया है। इससे कार को काफी नुकसान हुआ है। पीड़ित युवक ने इसकी शिकायत पुलिस में कर दी है। शिकायत आते ही पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पंतेहड़ गांव के चैतन्य ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि बाहर से उसके रिश्तेदार घर आए थे। दिल्ली जाने के लिए उनको वह बस स्टैंड पर छोड़ने गए थे, लेकिन बस के रवाना होने में काफी समय होने के कारण वह उन्हें घुमाने सौरभ वन विहार की तरफ ले गया।
जब वह वापस वहां से आ रहे थे तो रास्ते में एक गाड़ी पीछे से आई और उसने ओवरटेक के लिए उनसे पास मांगा। इस पर उसने उनको पास दे दिया, लेकिन पास लेने के बाद गाड़ी में बैठे युवकों ने आगे जाकर उसकी गाड़ी को रोक लिया और धमकाने लगे। यह देख उसने इन युवकों से पुलिस थाने चलने की बात कही, लेकिन यह युवक वहां से चले गए।
जिस पर उसने पुलिस थाने में इसकी सूचना दे दी। थाने में इसकी सूचना देने के बाद वह पुलिस थाने से निकला तो नए बस स्टैंड के पास इन युवकों ने इसकी गाड़ी को फिर रोक लिया। जिस पर आरोपी युवकों ने गाड़ी को डंडे से तोड़ दिया और हाथापाई भी की। जिसके बाद आरोपी युवक वहां से फरार हो गए।
जिसकी लिखित शिकायत चैतन्य ने पुलिस में कर दी। पुलिस सूत्रों की मानें तो पुलिस ने इन युवकों को गाड़ी के नंबर के आधार पर पहचान कर ली है। उनको थाने बुलाया गया है। मामले की जांच जारी है।
डीएसपी पालमपुर लोकेंद्र सिंह नेगी के बोल
उधर, डीएसपी पालमपुर लोकेंद्र सिंह नेगी ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने शिकायत आते ही युवकों की गाड़ी की जांच शुरू कर दी है। पुलिस इन युवकों के खिलाफ जल्द करेगी कार्रवाई।