गांव पपराहल का संघर्ष ठाकुर देश सेवा को तैयार, ओटीए चेन्नई से पूरी की ट्रेनिंग, लेफ्टिनेंट पद पर कमीशन

--Advertisement--

हिमखबर डेस्क

जिला मंडी की सदर तहसील के गांव पपराहल के संघर्ष ठाकुर भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट पद पर कमीशन प्राप्त कर सेना की वर्दी पहनने को तैयार हो गए हैं। उन्होंने चेन्नई स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी में कठिन प्रशिक्षण पूरा कर यह गौरव हासिल किया है।

केंद्रीय विद्यालय मंडी के विद्यार्थी और वल्लभ महाविद्यालय मंडी के स्नातक संघर्ष ठाकुर ने हमेशा पढ़ाई के साथ अनुशासन और लक्ष्य के प्रति समर्पण को प्राथमिकता दी। दृढ़ निश्चय और परिश्रम के बल पर उन्होंने यह उपलब्धि पाई है।
संघर्ष के पिता श्याम लाल ठाकुर, जो सरदार पटेल विश्वविद्यालय से सेवानिवृत्त सेक्शन ऑफिसर हैं और माता रमा ठाकुर जो स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में फार्मेसी ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं।

उन्होंने बताया कि उनके बेटे ने हमेशा परिवार से मिली सादगी, ईमानदारी और कार्य के प्रति निष्ठा को अपनी प्रेरणा माना है। उन्होंने बताया कि संघर्ष इस समय चेन्नई में हैं और आगे की तैनाती की तैयारी कर रहे हैं। श्याम लाल ठाकुर ने कहा कि उनके बेटे का मानना है कि सफलता का अर्थ असफलता से बचना नहीं, बल्कि कठिनाइयों के बावजूद निरंतर आगे बढ़ते रहना है। हर रैंक के पीछे वर्षों की मेहनत, अनुशासन और परिवार के त्याग छिपे होते हैं।

सेना में लेफ्टिनेंट के रूप में उनका कमीशन न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे मंडी जिला और प्रदेश के लिए गर्व का विषय है। संघर्ष की यह उपलब्धि युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनी है और यह विश्वास दिलाती है कि हिमाचल के दूरदराज़ क्षेत्रों से भी युवा राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकते हैं।

गांव पपराहल और आसपास के क्षेत्रों में संघर्ष ठाकुर की इस उपलब्धि पर खुशी का माहौल है। ग्रामीणों और परिचितों ने कहा कि यह पूरे इलाके के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने उम्मीद जताई कि संघर्ष की यह कामयाबी युवाओं को अनुशासन और सेवा की राह पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में विधायक को अपनी नेम प्लेट लगाने की लगी होड़ 

पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता सरवीन चौधरी ने कालियाड़ा...

हिमाचल: सेना में शामिल हुए 400 अग्निवीर, देश की सेवा करने की खाई सौगंध; यहां मिला कठोर सैन्य प्रशिक्षण

हिमखबर डेस्क  14 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर सुबाथू में प्रशिक्षण के...

HAS की मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी, पर्सनैलिटी टैस्ट के लिए इन 71 अभ्यर्थियाें ने किया क्वालीफाई

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा संयुक्त (एचएएस)...

असिस्टैंट प्रोफैसर के पर्सनैलिटी टैस्ट के परिणाम घोषित

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्वास्थ्य शिक्षा...