कांगड़ा – राजीव जसवाल
आज शुक्रवार को श्री बालाजी हॉस्पिटल के मुख्य प्रबंधक निर्देशक डॉ राजेश शर्मा द्वारा चलाएंगे अभियान ” डॉ आपके द्वार ” की कड़ी मे ग्राम पंचायत भटेड गांव चंदुआ मे गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल मे निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर ग्राम पंचायत प्रधान भटेड तहसील हरीपुर (देहरा) चन्दर कांता व वार्ड नम्बर 2 की वार्ड पंच अंजना देवी के सहयोग से सफल कैंप का आयोजन किया गया।
इस कैंप मे प्रधान साहिबा ने अपनी निजी व्यस्तता के बावजूद इस निःशुल्क चिकित्सा शिविर को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। जिसमें स्थानीय लोगों ने भी इस शिविर में अपना मेडिकल चेकअप करवाया। नेत्र बीमारियों से परेशान लोगों को जिनमें सफेद मोतियाबिंद व अन्य बीमारी पाई गई। उन्हें श्री बालाजी हॉस्पिटल में बुलाया गया ताकि हिम केयर कार्ड, आयुष्मान कार्ड के द्वारा निशुल्क ऑपरेशन किया जा सके।
इस कैंप में उपस्थित लोगों ने डॉ राजेश शर्मा मुख्य प्रबंधक निदेशक श्री बालाजी हॉस्पिटल कांगड़ा के सराहनीय प्रयास की बहुत प्रशंसा की। इस विषय पर डॉ राजेश शर्मा ने बताया की कोरोना संक्रमण की गंभीर बीमारी के बाद बहुत से लोग हॉस्पिटल्स में आने को संकोच कर रहे हैं ओर छोटी-छोटी बीमारियों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। जो आगे बढ़ कर गंभीर रूप ले सकती हैं।
डॉ राजेश शर्मा ने उनके स्वास्थ्य की चिंता करते हुए अभियान छेड़ दिया डॉ आपके द्वार इस अभियान के अंतर्गत जिला कांगड़ा के अलग-अलग क्षेत्रों पंचायतों दुर्गम क्षेत्र में इस कैंप का आयोजन करके लोगों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान कर रहे हैं। आज के इस कैंप में लोगों को मुफ्त में फ्री दवाइयां बांटी गई।
आज के कैंप मे लेडी डॉ आस्था चड्डा,डॉ पंकज कपूर,नेत्र विशेषज्ञ डॉ विनोद शर्मा पारामेडिकल स्टॉफ से नर्सेज मिस हेमलता.पंकज कुमार अरिजीत धीमान ने अपनी सेवाएं प्रदान की।
कैंप की लोकप्रियता को देखते हुए बहुत से स्थानीय पंचायतों और लोगों के फोन आ रहे हैं कि हमारे गांव में कैंप का आयोजन किया जाए,कल 26 मार्च को सकरी पंचायत बस स्टैंड मेन मार्केट मैं कैंप लगाया जाएगा।