गलुआ सिद्ध के छिंज मेले में पहलवानों ने दिखाया दमखम
प्रागपुर, 29 अक्टूबर 2022 – आशीष कुमार
मेले हमारी संस्कृति और मेल-मिलाप के परिचायक हैं। वहीं उपमंडल रक्कड़ के तहत कुड़ना और पुनणी पंचायत की सीमा पर गलुआ सिद्ध में स्थित बाबा भरथरी मन्दिर के परिसर में शनिवार को छिंज मेले का आयोजन किया गया।
इस छिंज मेले के आयोजन में संजीव कुमार उर्फ बबलू और विपन कुमार सपुत्र बालक राम तथा प्रकाश चन्द और जोगिंद्र सिंह सहित ओंकार सिंह का विशेष योगदान रहा।
इस छिंज मेले में बड़ी माली 3100 रुपये और छोटी माली 2100 रुपये निर्धारित की गई थी। इस दौरान क्षेत्रीय स्तर के पहलवानों के अलावा दूर-दराज़ के पहलवानों ने भी कुश्ती दंगल में दमखम दिखाया।
आखाड़े में पहलवानों द्वारा विभिन्न दांव पेच की बदौलत दिलचस्प मुकाबले देखने को मिले।
इस अवसर पर गणमान्य व्यक्तियों सहित स्थानीय व नजदीकी गांवों से कुश्ती के शौकीन उपस्थित रहे।