पांवटा साहिब- व्यूरो रिपोर्ट
पुलिस थाना पांवटा साहिब ने नशे के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। इसी कड़ी में बंगाला बस्ती के नजदीक झुग्गी में एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस टीम ने यहां छापामारी की। इस दौरान झुग्गी के अंदर 440.21 ग्राम गांजा पाया गया।
सूचना मिलते ही डीएसपी बीर बहादुर मौके पर भी पहुंच गए। आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। डीएसपी बीर बहादुर ने बताया कि एक महिला से 440.21 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। उसके खिलाफ आवश्यक कानूनी कारवाई अम्ल में लाई जा रही है।