चम्बा- अनिल कुमार
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर द्वारा 73 वें जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस के समारोह के दौरान प्रधानाचार्य पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा रमेश भारती को कोविड-19 में उनके अथक प्रयासों एवं प्रशासनिक कार्यों के अलावा छात्रों को सर्जरी और प्रशिक्षण में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए,
डॉक्टर सलोनी सूद सहायक प्रोफेसर निश्चेतक मेडिकल कॉलेज चंबा को कोविड-19 के रोगियों की व्यवस्था के लिए कठिन परिश्रम करने पर,
डॉक्टर सुनील ठाकुर सीनियर रेजिडेंट एनेस्थीसिया को,
डॉ संजय कुमार सहायक प्रोफेसर मेडिसन,
जीवन लता वार्ड सिस्टर,
डॉ जालम सिंह भारद्वाज एम ओ एच को कोविड-19 टीकाकरण अभियान के दौरान उनके अथक प्रयासों के लिए और एक नोडल अधिकारी के रूप में कोविड-19 पहली लहर से लेकर अब तक उनके सराहनीय कार्य के लिए,
डॉ शैलजा सूर्य चिकित्सा अधिकारी को पूरे जिला में कोविड-19 टीकाकरण प्रक्रिया में एमडीआईओ का अतिरिक्त प्रभार देखने के लिए,
अनिल कुमार वीसीसीएम, नारायण सिंह एमएचएस, राजेश कुमार बीपीएम, हेमलता एचडब्ल्यू सी, करण सिंह, दिलीप सिंह, ललिता देवी फीमेल हेल्थ वर्कर, डॉक्टर अजय कौशल एम ओ सी एच किहार, निधिया राम ठाकुर एमएचएस, राजकुमार एमएचडब्ल्यू, रितेश फार्मासिस्ट, ललित कुमार फार्मासिस्ट, रीना सी एच ओ, संगीता शर्मा फीमेल हेल्थ वर्कर, सुनील कुमार एमएसडब्ल्यू को टीकाकरण कवरेज सुनिश्चित करने के लिए पुरस्कृत किया गया ।
इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग के निरीक्षक स्किनी कपूर प्रभारी थाना सदर चंबा को बेहतरीन कार्य के लिए, सहायक उप निरीक्षक कुलदीप कुमार प्रभारी पुलिस लाइन चंबा, सहायक उपनिरीक्षक रघुवीर सिंह, मुख्य आरक्षी दीपक कुमार, मुख्य आरक्षी मनजीत कुमार, मुख्य आरक्षी दिनेश कुमार मुख्य आरक्षी दीपक,मुख्य आरक्षी नीरज, मुख्य आरक्षी ग्यास लाल, मुख्य आरक्षी हेमराज आरक्षी पंकज,आरक्षी मनोहर लाल, आरक्षी मनीष कुमार, आरक्षी विक्रम सिंह को प्रशस्ति पत्र द्वारा पुरस्कृत किया गया।
साहसिक खेल स्कीइंग का राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए हवलदार केवल कृष्ण को, संगीत एवं गाने के माध्यम से जिला पर्यटन विकास एवं जिला प्रशासन चंबा द्वारा चलाए गए महत्वकांक्षी चलो चंबा अभियान का राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर प्रचार प्रसार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर
गुलशन पाल प्रवक्ता संगीत को, रवि किशन मीणा जिला सूचना विज्ञान अधिकारी चंबा को ऑनलाइन माध्यम से प्रचार-प्रसार करने में, हंसराज चालक को ऑक्सीजन सिलेंडर के लाने व पहुंचाने में, चालक ज्ञानचंद, ओमप्रकाश, संजू, हेमराज प्राइवेट वाहन चालक, सनी तथा दीपक भाटिया प्रधान प्रेरणा दा इंस्पिरेशन चंबा को सामाजिक कार्यों में उत्कृष्ट योगदान देने हेतु, इंजीनियर राहुल राठौर प्रिंसिपल गवर्मेंट आईटीआई लचोरी को डलहौजी में ऑक्सीजन प्लांट को स्थापित करवाने में, इंजीनियर विपिन शर्मा प्रिंसिपल गवर्नमेंट आईटीआई चंबा को 21 यूथ को ऑक्सीजन प्लांट तथा मेडिकल इक्विपमेंट्स तथा वेंटिलेटर इत्यादि स्थापित करने में सराहनीय योगदान के लिए, तथा संदीप कुमार नायब तहसीलदार सदर चंबा, दिलीप सिंह फॉर मैन को, इंजीनियर विनीत, इंजीनियर अरुन को बेहतरीन कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया इसके अतिरिक्त स्पोर्ट्स एक्टिविटीज में फरहान मिर्जा को, कैफ खान को हिमाचल कला उत्सव में 2 डी पेंटिंग्स के लिए भी पुरस्कृत किया गया ।
इसके अतिरिक्त परेड में शामिल पुलिस होमगार्ड के अधिकारी व जवानों को, एनसीसी के छात्र व छात्राओं को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले नाट्य दलों को भी पुरस्कृत किया गया ।