गग्गल, राजीव जस्वाल
पुलिस थाना गग्गल के प्रभारी मेहरदीन ने बताया कि मंगलवार को आवकारी एवं कर विभाग की टीम ने विभाग के सहायक आयुक्त संजीव मंडयाल की अध्यक्षता में गग्गल थाने में वर्ष 2017 से 2020 तक 36 केसों में पकड़ी गई लाखों मिलीलीटर शराब नष्ट की।
इस अवसर पर टीम में राज्य कर एवं कराधान विभाग के अधिकारी राम कुमार शर्मा तथा थाने के मुंशी परमजीत सिंह आदि उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि जब से वर्ष 2017 में गग्गल थाना अस्तित्व में आया है| आज पहली बार शराब नष्ट की गई।