खेल नगरी धर्मशाला के नरवाणा में बनेगा खेल पार्क, ओपन ऐयर जिम, बैडमिंटन कोर्ट संग अन्य खेलों की भी मिलेगी सुविधा, विधायक विशाल बोले युवाओं को खेलों में आगे बढ़ाना लक्ष्य, हिमाचल से ओलपिंयन खिलाड़ी तैयार करने के होंगे प्रयास
धर्मशाला, राजीव जसबाल
खेल नगरी धर्मशाला के नरवाणा में क्षेत्र का पहला खेल पार्क बनाया जाएगा। जिसमें मैदान, ओपन ऐयर जिम, बैडमिंटन कोर्ट संग अन्य खेलों के लिए भी सुविधा रहेगी।धर्मशाला के विधायक विशाल नैहरिया ने युवाओं को खेलों में आगे बढ़ाने के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए बड़ी घोषणा की है।
विधायक ने कहा कि जब हिमाचल के मंडी ज़िला के सुंदरनगर उपमंडल से आशीष चौधरी ओलंपिक में भाग लेकर देश का मान बढ़ा रहे हैं, तो ऐसे ही हिमाचल से कई ओलपिंयन खिलाड़ी तैयार करने प्रयास करने होंगे।
नैहरिया ने कहा कि विधायक निधि सहित युवा सेवाएं एवं खेल विभाग की ओर से बजट का प्रावधान कर खेल पार्क का निर्माण किया जाएगा।
धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र के तहत नरवाणा पंचायत में युवाओं व पंचायत प्रतिनिधियों की ओर से रविवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें धर्मशाला के विधायक विशाल नैहरिया ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
इस दौरान पंचायत प्रतिनिधियों व 50 से अधिक युवाओं ने विधायक से पंचायत में खाली ज़मीन पर खेल मैदान सहित अन्य खेलों के लिए व्यवस्था व उपकरण उपलब्ध करवाने की बात रखी। विधायक ने पंचायत की ज़मीन का मौके पर निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने खेल नगरी धर्मशाला का पहला खेल पार्क बनाने का ऐलान कर दिया है।
विधायक ने कहा कि खेल पार्क में मात्र एक खेल को ही तब्जों नहीं दी जाएगी। इसमें मैदान में रनिगं, कबड्डी, खो-खो, बैंडमिंटन सहित गांव के युवाओं की दिलचस्पी के तहत अन्य सुविधाएँ भी भी दी जाएंगी। विधायक ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिमाचल से निकलने वाले खिलाड़ी हर खेलों में नाम रोशन कर रहे हैं।
इस बार पड़ोसी राज्यों हरियाणा, पंजाब सहित अन्य की तरह हिमाचल के आशीष चौधरी भी बॉक्सिगं में देश का मान बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे की बजाय खेलों में आगे बढ़ाने के लिए खेल पार्क का जल्द से जल्द निर्माण किया जाएगा।
जिससे आने वाले समय में हिमाचल के ओर अधिक युवा खिलाड़ी देश का मान बढ़ा सकें। उन्होंने युवाओं को खेल उपकरण उपलब्ध करवाने की भी घोषणा की।
इस मौके पर नरवाणा पंचायत की प्रधान सरिता देवी, उप-प्रधान विजय कपूर, युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष संजीव कुमार, महामंत्री नितिन राव, एसटी मोर्चा के अध्यक्ष राकेश कुमार, सहित पंचायत के गणमान्य लोगों के अलावा पंचायत वासी व युवा मौजूद रहे।