किन्नौर, एस पी क्यूलो माथास
16 जून 2021 हिमाचल प्रदेश युथ कांग्रेस अध्यक्ष नेगी निगम भंडारी ने कहा कि जनजातीय क्षेत्र जिला किन्नौर जहाँ के स्थायी निवासी हर पल विपरीत परिस्थितियों में जीवन यापन करते है और हमेशा प्राकृतिक आपदाओं से घिरे रहते है। यहां के थंगकर्मा और चांगो गांव के खेतो के लिए सिंचाई कूल के हालत पिछले 2 सालो से जर्जर अवस्था में है।
आजकल यहां के स्थाई निवासियों को खेतों और अपने बगीचों के लिए सिंचाई की बहुत आवश्यकता होती है।लेकिन स्थानीय प्रशासन और IPH विभाग को यहां के निवासियों द्वारा पिछले दो सालों से कई बार सूचित किया गया पर अफसोस IPH अधिकारी किसी भी तरह की मदद करने को तैयार नही है।
नेगी ने कहा कि इस कूल की सफाई के लिए हर वर्ष ठेकेदार को ठेका दिया जाता है, पर सफाई का काम दो वर्षों से नहीं किया जा रहा इसकी सफाई भी गांव के लोग मिल कर करीब 5 किलोमीटर पहाड़ पर चढ़ कर कर रहे है, इसका उद्गम स्थान चीन के बॉर्डर के पास है और वहां पत्थरो के गिरने की वजह से जान का खतरा भी बना रहता है, ये वही इलाका है जहां पर प्रकृति प्रेमी स्वर्गीय आनंद ध्वज नेगी जी ने करीब 90 हैक्टेयर बंजर और सुखी जमीन को 20 सालों में हरे भरे जंगल मे बदल कर रख दिया था।
ये योजना भी उन्हीं की दूरदृष्टि का परिणाम है, लेकिन IPH विभाग की इस सिंचाई योजना के प्रति उदासीनता और असंवेदनशीलता के कारण पूरा इलाका नुकसान उठा रहा है, जिसका असर यहां के आम लोगों की आमदनी और जीवन पर पड़ रहा है।
नेगी ने कहा कि मैं IPH अधिकारियों से निवेदन करता हूँ के इस सिंचाई योजना को जल्द से जल्द दुरुस्त किया जाए है और दोनों गांव के लोगो को राहत दी जाए, अगर अब भी IPH विभाग नही जागा तो IPH के कार्यालय के बाहर युवा कांग्रेस स्थानीय लोगों को लेकर धरने पर बैठने को मजबूर हो जाएगी।
नेगी निगम भण्डारी
युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष