सिरमौर – नरेश कुमार राधे
पांवटा के माजरा स्कूल के बच्चों का आपसी विवाद और उसके बाद इस झगड़े ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया है। माजरा के बाता पुल पर दोनों ग्रुपों के दर्जनों लड़के लाठी डंडे और गंडासियां लेकर एकत्र हुए। हालांकि गनीमत यह रही कि झड़प से पहले पुलिस मौके पर पहुंच गई।
पुलिस को देख कर लड़कों में भगदड़ मच गई और एक लड़के ने पुलिस से बचने के लिए पुल से छलांग लगा दी। उक्त लड़का चोटें लगने से घायल हुआ है।
उधर, डीएसपी पांवटा वीर बहादुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि जिस लड़के ने पुल से छलांग लगाई थी, उसका उपचार चल रहा है व पुलिस कार्रवाई कर रही है।