धर्मशाला- राजीव जस्वाल
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 26 व 27 फरवरी को भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले टी-20 मैचों का आनंद अब दर्शक स्टेडियम में बैठकर 50 प्रतिशत क्षमता के साथ अपने पसंदीदा क्रिकेटरों के खेल का आनंद उठा पाएंगे। क्रिकेट के शौकिन दर्शकों के लिए यह एक राहत भरी खबर है।
यह जानकारी हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) धर्मशाला के निदेशक संजय शर्मा ने दी है। संजय शर्मा ने बताया कि वर्तमान में धर्मशाला स्टेडियम में 22 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता की है जिसके चलते अब कोरोना नियमों का पालन करते हुए 11000 दर्शकों को मैच देखने की अनुमति होगी।
बता दें कि एचपीसीए (हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन) के खूबसूरत स्टेडियम धर्मशाला में लंबे समय बाद इंटरनेशनल मैच होने जा रहा है। धर्मशाला में 26 व 27 फरवरी को भारत और श्रीलंका के बीच दो टी-20 मुकाबले खेले जाएंगे। प्रस्तावित मैचों के लिए तैयारियां तेज हो गई हैं। तीन टी-20 मैचों की सीरीज का आगाज लखनऊ में 24 फरवरी से होगा।
अब धर्मशाला में शाम सात बजे से होने वाले मैचों में दर्शकों को आने की अनुमति होगी। बारिश के देवता इंद्रुनाग का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए 12 फरवरी को खनियारा स्थित मंदिर में हवन व पूजा की गई, ताकि मैच के दौरान बारिश बाधा न बने। ज्ञात रहे कि 11 फरवरी को इस संबंध में मांग की गई थी कि दर्शकों को मैच देखने की अनुमति प्रदान की जाए। अब उन दर्शकों की उम्मीद भी पूरी हो जाएगी।