शांत जनजातीय जिला किन्नौर खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के फरार होने पर अलर्ट पर है। उसकी तलाश के लिए जिले के होटलों, सरायों और होमस्टे में छापे मारे जा रहे हैं।
किन्नौर – एस पी क्यूलो मथास
हिमाचल प्रदेश का शांत जनजातीय जिला किन्नौर खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के फरार होने पर अलर्ट पर है। उसकी तलाश के लिए जिले के होटलों, सरायों और होमस्टे में छापे मारे जा रहे हैं।
प्रदेश के गुप्तचर विभाग और पुलिस सुरक्षा शाखा के अधिकारियों ने इसके लिए संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाया है। होटलों में ठहरे पर्यटकों से पूछताछ की जा रही है। विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी कर वाहनों की तलाशी ली जा रही है।
गौर हो कि सरकार ने अमृतपाल सिंह पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून, लुकआउट सर्कुलर और उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। इसी को लेकर जिला किन्नौर में प्रशासन, पुलिस और गुप्त एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं। बीते तीन दिनों से जिले के तीनों ब्लॉकों में संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि से किन्नौर जिला सीमांत क्षेत्र में आता है, जो तिब्बत बॉर्डर को जोड़ता है। ऐसे में सीमावर्ती क्षेत्र संवेदनशील माना जा रहा है। बस अड्डे पर आने जाने वाले यात्रियों से भी पूछताछ की जा रही है।