खालिस्तान समर्थक अमृतपाल की तलाश में किन्नौर के होटलों, सरायों और होमस्टे में दबिश

--Advertisement--

शांत जनजातीय जिला किन्नौर खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के फरार होने पर अलर्ट पर है। उसकी तलाश के लिए जिले के होटलों, सरायों और होमस्टे में छापे मारे जा रहे हैं। 

किन्नौर – एस पी क्यूलो मथास

हिमाचल प्रदेश का शांत जनजातीय जिला किन्नौर खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के फरार होने पर अलर्ट पर है। उसकी तलाश के लिए जिले के होटलों, सरायों और होमस्टे में छापे मारे जा रहे हैं।

प्रदेश के गुप्तचर विभाग और पुलिस सुरक्षा शाखा के अधिकारियों ने इसके लिए संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाया है। होटलों में ठहरे पर्यटकों से पूछताछ की जा रही है। विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी कर वाहनों की तलाशी ली जा रही है।

गौर हो कि सरकार ने अमृतपाल सिंह पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून, लुकआउट सर्कुलर और उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। इसी को लेकर जिला किन्नौर में प्रशासन, पुलिस और गुप्त एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं। बीते तीन दिनों से जिले के तीनों ब्लॉकों में संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि से किन्नौर जिला सीमांत क्षेत्र में आता है, जो तिब्बत बॉर्डर को जोड़ता है। ऐसे में सीमावर्ती क्षेत्र संवेदनशील माना जा रहा है। बस अड्डे पर आने जाने वाले यात्रियों से भी पूछताछ की जा रही है।

विभिन्न स्थानों पर नाके लगाकर बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों की तलाशी ली जा रही है। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने हिमाचल में हाई अलर्ट की घोषणा की है। उन्होंने पंजाब से सटी हिमाचल की सीमाओं के पहरे को और कड़ा करने, संदिग्धों पर नजर रखने और सिक्योरिटी को हाई अलर्ट मोड पर रखने के निर्देश दिए हैं।
उधर, पुलिस अधीक्षक किन्नौर विवेक चहल ने बताया कि जिले में एहतियात के तौर गुप्तचर विभाग और पुलिस सुरक्षा शाखा के अधिकारी होटल, सराय, होमस्टे और बाहरी राज्यों से किन्नौर पहुंच रहे पर्यटकों की पड़ताल कर रहे हैं। बहरहाल जिले में अभी स्थिति शांतिपूर्ण बनी हुई है।
--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...